महावीर अग्रवाल
मन्दसौर ८ मई ;अभी तक; दशपुर रंगमंच द्वारा ‘‘सुनहरी यादें’’ संगीत निशा का आयोजन किया। जिसमें मंदसौर के गायकों द्वारा एक से एक सुमधुर नगमे गाकर शाम को संगीतमय कर दिया। कार्यक्रम की शुरुआत में सभी कलाकारों द्वारा मॉ सरस्वती की तस्वीर पर माल्यार्पण किया।
