महावीर अग्रवाल
मन्दसौर १४ सितम्बर ;अभी तक; सकल जैन समाज महिला प्रकोष्ठ द्वारा मासिक मीटिंग में कोरोना के चलते इस कॉल में स्वाध्याय में सभी की रूचि जागृत करने के लिए कौन बनेगा ज्ञानपति कार्यक्रम आयोजित किया गया।
सजेस महिला प्रकोष्ठ महामंत्री पायल जैन ने बताया कि सितंबर माह की मीटिंग को सदस्यों ने सामूहिक क्षमापना व तपस्वी अनुमोदना कर मनाया व प्रकोष्ठ व्हाट्सएप ग्रुप में आने वाले धार्मिक व ज्ञानवर्धक संदेशों पर आधारित कौन बनेगा ज्ञान पति कार्यक्रम करवाया गया। जिसमें प्रथम निकिता कियावत, द्वितीय पुष्पा जैन रहे। प्रीति नाहटा, मानवी डूंगरवाल ,पायल राका, निशा राका, मीना बोथरा, सरिता जैन, मंजुला मारू व माधुरी ख़बिया को सांत्वना पुरस्कार भी दिया गया। सभी पुरस्कार मासक्षमण तपस्विनी सीमा पोरवाल द्वारा दिए गए।
कार्यक्रम की शुरुआत सह मंत्री जागृति गर्ग ने नवकार गुणगान से की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में सभी तपस्वियों को आमंत्रित किया गया। इसके अतिरिक्त सह मंत्री समता भूता द्वारा मनोरंजक खेल भी खिलवाया गया। मंत्री हंसा छिंगावत, पूर्णिमा चोरडिया, प्रज्ञा दोशि, सहमंत्री रश्मि बाफना ,रूपल संचेती ने सभी से सामूहिक क्षमापना की। कार्यक्रम का संचालन सहमंत्री सुरभि भंडारी ने किया। आभार सह मंत्री सीमा खिन्दावत द्वारा व्यक्त किया गया।
इस अवसर पर पूर्व महामंत्री हेमा हिंगड़, ज्योति दोषी, निर्मला मेहता, प्रमिला लोढ़ा, अंगूरबाला पितलिया, सुनीता बंडी, पिंकी राजावत, इंदिरा राका व प्रकोष्ठ की सदस्याएं उपस्थित रही।
Post your comments