’महावीर अग्रवाल
मंदसौर एक नवंबर ;अभी तक; सकल जैन समाज महिला प्रकोष्ठ मंदसौर द्वारा ऑनलाइन नाटिका का मंचन किया गया।
सजैस महामंत्री पायल जैन ने बताया कि महिला प्रकोष्ठ की सदस्यायों द्वारा जैन समाज के महत्वपूर्ण पर्व शाश्वत ओलीजी में ’कर्मो की माया’ (श्रीपाल मैणा सुन्दरी पर आधारित) नाटिका का ऑनलाइन मंचन किया, जिसमें सभी कलाकारों ने घर पर ही प्रैक्टिस कर वीडियो बनाये ,बाद में उनकी एडिटिंग कर खूबसूरत अंदाज में प्रस्तुत किया गया। नाटक में पायल रांका, सुरभि भंडारी, पीनल भुता, नीता जैन, मंजू रांका, पुष्पाचंडालिया, राखी नाहर, प्रज्ञा दोसी, समता भुता आदि कलाकारों ने बहुत ही सूंदर प्रस्तुति दी। सहमंत्री जागृति जैन ने एडिटिंग द्वारा वीडियो को वातस्विक रूप दिया।
इस अवसर पर मंत्री हंसा जैन, पूर्णिमा चैरड़िया, सहमंत्री रूपल संचेती, सीमा खिन्दावत, रश्मि बाफना, पूर्व महामंत्री हेमा हिंगड़, शशि मारू, इंद्रा रांका, विनीता सिंघवी, रश्मि सिंघई, अंगुरबाला पितलिया, ज्योति दोषी, पिंकी राजावत, रश्मि जेतावत, इंदु पंचोली, सुनीता बंडी, प्रीति जैन सहित प्रकोष्ठ की अन्य सदस्याएं उपस्थित थी।
Post your comments