महावीर अग्रवाल
मन्दसौर ११ नवंबर ;अभी तक; सकल जैस समाज महिला प्रकोष्ठ व नवरत्न महिला परिषद के तत्वाधान में दिए बाती बेचने वालो को मिठाई, नमकीन वितरित किये।
महिला प्रकोष्ठ महामंत्री व नवरत्न महिला परिषद की अध्यक्षा पायल जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि विगत चार वर्षों से नवरत्न महिला परिषद दीपावली के पूर्व दीपक, बाती, फ़ोटो, पगलिये आदि बेचने वाले लोगो में मिठाई, नमकीन, कपड़े आदि वितरित करता है, इस वर्ष भी दीपावली के पूर्व दीपावली की खुशिया उनमें बांटी गई।
जिसमें सजेस महिला प्रकोष्ठ व इनरव्हील ने भी इस नेक कार्य मे अपनी सहभागिता दी । इस अवसर पर सारिका नाहटा, रीना भामावत, प्रज्ञा दोसी, रश्मि बाफना, तरुणा जेतावत, हंसा जैन, शिल्पा जैन, विनिता सिंघवी, साक्षी जैन, मंजू रांका, निशा रांका, समता जैन, मीना बोथरा, सीमा रांका आदि सदस्याएं उपस्थित रही।
Post your comments