सजैस महिला प्रकोष्ठ व बडे़ साथ महिला मंडल द्वारा दीक्षार्थी अनुमोदनार्थ चौबीसी का आयोजन किया
5:45 pm or November 17, 2020
Post Views: 40
मन्दसौर। सजैस महिला प्रकोष्ठ व बड़े साथ महिला मंडल को दीक्षार्थी बेन मुमुक्षु मनीषा कोटड़िया के अनुमोदन का स्वर्णिम अवसर प्राप्त हुआ।
सजैस महिला प्रकोष्ठ महामंत्री पायल जैन व बड़े साथ महिला मंडल उपाध्यक्ष हेमा हिंगड़ ने जानकारी दी कि हमारे मंदसौर नगर का ये धन्य भाग्य है की हमारे शहर में दीक्षा सम्पन्न होने जा रही है बड़े हर्षाेउल्लास के साथ दीक्षा कार्यक्रम सम्पन्न हो रहे है, इसी कड़ी में प्रकोष्ठ व बड़े साथ मंडल की सदस्यों द्वारा भी चौबीसी का आयोजन किया गया जिसमें दीक्षार्थी बहन को जिन शासन सितारा की उपमा देते हुए पगड़ी पहनाई गई, प्रशस्ती पत्र, श्रीफल शाल व माला पहनाकर अनुमोदना की गई। 1008 आचार्य श्री विजयराजजी म.सा. व दीक्षार्थी अमर रहे के नारों द्वारा चौबीसी का समापन हुआ।
Post your comments