मोहम्मद सईद
शहडोल, 2 मार्च अभी तक। शहर को आधुनिक सुविधा का लाली पॉप दिखाते हुए सीवर लाइन बिछाने के नाम पर कार्य करने वाले ठेकेदार ने शहर की सीमेंटेड सड़कों का इस तरह सत्यानाश किया है, कि परेशान हाल लोगों ने थक हर कर आवाज उठानी ही बंद कर दी थी। सीवर लाइन का काम करने वाले ठेकेदार ने शहर के लगभग सभी वार्डों में सड़क को इस कदर क्षतिग्रस्त दिया की अनेकों लोग इससे चोटिल हो चुके हैं। अनेकों लोगों के वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए। समय समय पर लोगों ने आवाज उठाई लेकिन नक्कारखाने में तूती की आवाज दब कर रह गई।

जमकर खरी-खोटी सुनाई
इसी बीच गुरुवार को नगर की एक होटल में मध्य प्रदेश अर्बन डेवलपमेंट कंपनी लिमिटेड के अधीन कार्य करने वाली कल्पतरू ग्रामोद्योग समिति भोपाल द्वारा नगर के एक होटल में सीवर कार्य योजना को लेकर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में मध्य प्रदेश अर्बन डेवलपमेंट कंपनी लिमिटेड के उप परियोजना संचालक पी सी जैन भी मौजूद थे। कार्यशाला तो उपलब्धि गिनाने के लिए थी लेकिन यह कार्यशाला आयोजकों के लिए उल्टी पड़ गई। कार्यशाला में मौजूद नगर सरकार के सभी निर्वाचित प्रतिनिधियों और कई गणमान्य नागरिकों ने ने एक स्वर में ठेकेदार की मनमानी कार्यशैली पर जमकर नाराजगी जताई। कार्यशाला में मौजूद जनप्रतिनिधियों ने ठेकेदार पर जमकर भड़ास निकाली और मनमानी पर खूब खरी-खोटी सुनाई। इसकी परिणीति यह हुई कि कुछ देर के शोर-शराबे के बाद कार्यशाला को खत्म कर दिया गया।
अध्यक्ष ने यह दिए निर्देश
इसके बाद नगर पालिका अध्यक्ष घनश्याम जायसवाल ने संबंधित ठेकेदार को सीवर के कार्य को तत्काल रोकने का निर्देश जारी किया है। अध्यक्ष श्री जायसवाल द्वारा जारी निर्देश में उल्लेख किया गया है कि सीवरेज कार्ययोजना की कार्यशाला का आयोजन किया गया था। आयोजन के दौरान नगर पालिका परिषद से मै स्वयं एवं उपाध्यक्ष, सभापती, पार्षद, मुख्य नगर पालिका अधिकारी, वरिष्ठ नागरिक एवं पत्रकार उपस्थित थे। कार्यशाला में चर्चा के दौरान मुख्य समस्या उभरकर आई है जो कि निम्नानुसार है
खोदी गयी सडकों को तय मानक अनुसार रिस्टोरेशन कार्य नही किया गया है एवं आज दिनांक तक निकाय में कुल 25000 मीटर रिसटोरेशन कार्य लंबित है।
बिना कम्पेक्शन कर रहे कार्य
निर्देश में उल्लेख किया गया है कि संविदाकर द्वारा जो खोदी गयी मिट्टी सीवर लाईन में डाली जाती है उसे बिना कम्पेक्शन के कार्य किया जाता है जिससे कुछ ही समय में सडक बैठ जाती है। सीवर लाईन डालने के पश्चात जो रिस्टोरेशन कार्य किया जाता है उसमें तराई न करने के कारण रोड बैठ जाती है तथा वहां पर गढ्ढे बन जाते हैं व लोगों को धूल से परेसानी होती है।
यह भी उल्लेख किया गया है कि रिस्टोरेशन का कार्य समय पर पूर्ण नही किया जाता है जिसके कारण आवागमन अवरूद्ध होता है। इस स्थिति को देखते हुये आपको परिषद निर्देशित करती है कि जब तक संविदाकार द्वारा पुराने खोदे गये कार्य का रेस्टोरेशन का कार्य पूर्ण नही हो जाता तब तक किसी भी स्थान पर खुदाई न करें एवं शेष बचे कार्य को जल्द से जल्द रिस्टोरेशन कार्य कराया जाना सुनिश्चित करें एवं कार्य को पूरी गुणवत्ता के सांथ कराया जाये।
हम जिम्मेदारी का कर रहे निर्वहन-जायसवाल
नगर पालिका अध्यक्ष घनश्याम जायसवाल ने अभीतक के साथ चर्चा के दौरान कहा कि सीवर लाइन का यह कार्य पूर्व परिषद के वक्त शुरू हुआ था। उन्होंने कहा कि हमने पहले दिन से ही यह निर्देशित किया है, कि अधूरा काम नहीं होना चाहिए। जब एक स्थान पर कार्य पूरा हो तभी दूसरे स्थान पर कार्य शुरू करें। लेकिन ऐसा नहीं किया गया। अध्यक्ष श्री जायसवाल ने कहा कि पूरे शहर की सड़कों को खोद दिया गया है जिससे लोगों को भारी परेशानी हो रही है। उन्होंने कहा कि नागरिकों को राहत देना हमारी जिम्मेदारी है और हम अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन कर रहे हैं। इसलिए ठेकेदार को निर्देशित किया गया है कि नए कार्य को रोक कर दिया जाए और अधूरे कार्य को नियमानुसार पहले पूरा किया जाए।