मयंक भार्गव
बैतूल ११ नवंबर ;अभी तक; सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत हो गई। यह घटना जिला मुख्यालय से करीब 55 किमी. दूर स्थित बिसनूर-गेहंूबारसा जोड़ पर मंगलवार शाम को घटित हुई। इस दुर्घटना में मोटर साईकिल सवार दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई।
आठनेर पुलिस थाने में पदस्थ उपनिरीक्षक कमलेश रघुवंशी ने बताया कि टेमुरनी निवासी पवन पाटनकर (27) एवं अश्विन डांगे (32) अपनी मोटर साईकिल वाहन से पांडरघाटी महाराष्ट्र जा रहे थे। तभी अचानक अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मारकर गिरा दिया। टक्कर इतनी भयावह थी कि बाईक पर सवार दोनों युवकों में से एक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरे घायल युवक को आठनेर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था जहां चिकित्सकों द्वारा युवक को उपचार दिया गया लेकिन बुधवार को उसकी भी मौत हो गई।
पुलिस ने मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम किया है। शव परिजनों को सौंप दिया है। इधर मामले में जांच कर रहे आठनेर थाने के सहायक उपनिरीक्षक कमलेश रघुवंशी ने बताया कि घटनास्थल का मौका मुआयना की जांच की जा रही है। थाना क्षेत्र में लगातार सड़क हादसों में अभी तक 7 लोगों की मौत हो चुकी है।
Post your comments