महावीर अग्रवाल
मंदसौर , नागौर ३१ मई ;अभी तक; हाल ही में मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले में पत्रकार संपादक संघ के अध्यक्ष शेख जफर कुरेशी ने मुस्लिम मजहब को छोड़कर 27 मई को अपनी स्वेच्छा से मंदसौर के पशुपतिनाथ मंदिर प्रांगण में पूरे हिन्दू रीति रिवाजों के अनुसार हवन कर सनातन धर्म अपनाकर अपना नया नाम चैतन्यसिंह राजपूत रखा।

महामण्डलेश्वर ने बताया कि मुगलकालीन शासकों के दौरान हिन्दूओं को नाना प्रकार भयंकर यातनाएं देकर, जबरदस्ती करके, अत्याचार करके मुसलमान बनाया गया, उस समय के हिन्दू अत्यंत मजबूरी के कारण मुसलमान बने जो आज भी कई मुस्लिम घरों में बुर्जगों के पास सनातम धर्म के तथ्य व प्रमाण मिल जायेंगे। जब-जब हिन्दू बंटा है तब-तब भारत के कई टूकड़े हुए हैं, जिसके कई प्रमाण हमारे पास मिल जाएंगे। हमारा उद्ेश्य है कि जो मुगलकाल में हिन्दू से मुस्लिम बने है उनकों सनतान धर्म में विधि विधान से घर वापसी करवायेंगे, इसके लिए मैं हमेशा तैयार रहूंगा। समस्त जानकारी रवि दास वैष्णव प्रदेश अध्यक्ष कामधेनु संस्था बदनावर धार के द्वारा दी गई मोबाइल नंबर 9977977641