महावीर अग्रवाल
मन्दसौर ६ नवंबर ;अभी तक; दशपुर इनरव्हील क्लब मंदसौर द्वारा मंडल 304 डिस्ट्रिक्ट चेयरमेन श्रीमती शशि गुप्ता की प्रेरणा से एक गरीब कन्या को उसके नए जीवन की शुरुआत करने के लिए मीना पोरवाल सहित क्लब की अन्य सदस्याओं के सहयोग से गृहस्थी में काम आने वाली अनेक उपयोगी वस्तुएं दी गई।
क्लब अध्यक्ष शिल्पा मित्तल ने बताया कि निर्धन कन्या की शादी कराना सबसे बड़ा धर्म है। अगर समर्थ लोग आग आएं तो किसी भी पिता को बेटी बोझ नहीं लगेगी। क्लब को जानकारी मिली की एक निर्धन कन्या अनु का परिवार मेहनत मजदूरी करके अत्यंत कठिनाई के साथ भरण पोषण कर रहा है। ऐसी परिस्थिति मे महंगाई के समय में कन्या का विवाह करना बहुत ही मुश्किल होता है। क्लब सदस्याओं ने अनु के विवाह के लिए सहायता का निर्णय लिया व उसे साड़ी, सूट, बेडशीट, सिलाई मशीन, बर्तन, क्रॉकरी, पेटी, प्रेस, प्रेशर कुकर, ओवन आदि कई जरूरत का सामान दिया गया। कन्या की माता संतोष परमार व पिता घनश्याम परमार ने क्लब का आभार व्यक्त किया।
Post your comments