छिंदवाड़ा से महेश चांडक
छिंदवाड़ा ५ सितम्बर ;अभी तक; छिंदवाड़ा जिले मैं विगत दिनों बारिश ने जमकर तबाही मचाई थी जिसमे जिले के 10 से अधिक गांव बाढ़ से बहुत अधिक प्रभावित हुए थे और 700 से अधिक लोग बेघर साथ ही किसानो की पूरी फसलें चौपट हो गई थी जिसके बाद इन सभी पीड़ितों के लिए सरकार द्वारा हरसंभव मदद करने की बात मुख्यमंत्री द्वारा कही गई थी जिसके लिए सर्वे टीम का भी गठन किया गया था
इसी को लेकर आज संभागीय आयुक्त महेश चंद्र चौधरी एक दिवसीय दौरे पर छिंदवाड़ा पहुंचे है जहा उन्होंने सबसे पहले प्रभावित क्षेत्रो मैं जाकर फसलों का निरिक्षण किया जिसके बाद शहर के कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभाकक्ष मैं बैठक ली गई जिसमे बाढ़ आपदा एवं राहत सड़क मार्गो के रेनोवेशन,कोविड 19, समर्थन मूल्य पर धान खरीदी, खाद्यन्न वितरण, बिजली बिलो मैं राहत व बिजली संबंधी शिकायत सहित विभिन्न मुद्दों को लेकर अधिकारियो से चर्चा की गई है और सभी को पारदर्शिता से कार्य करने के आदेश दे दिए गए है
संभागीय आयुक्त महेश चंद्र चौधरी ने बताया की बाढ़ से जो इंफ्रास्टक्टर जैसे राष्ट्रीय राजमार्ग,प्रधानमंत्री सड़के सहित अन्य जो ख़राब हुई है उसकी समीक्षा के लिए अधिकारियो को बुलाया गया और इन सभी का जल्द ही रिस्टोरेशन किया जायेगा इसमें बजट की कोई समस्या नहीं आएगी, राहत राशियाँ वो समय पर उपलब्ध होगी,सभी चीजों का आंकलन पारदर्शिता हो जिसमे कोई लापरवाही नहीं बरती जाएगी, फसलों मैं येलो मोजेक आगे नहीं बढे फसल मजबूती से रहे, कोविड को लेकर सतर्कता बनाये रखे कोई भी लापरवाही इलाज के दौरान बरदश्त नहीं की जाएगी
Post your comments