महावीर अग्रवाल
मंदसौर 19 मार्च 23 अभीतक / महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा बताया गया कि मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के लिए समग्र ईकेवासी कराने के लिए राशन दुकान, एमपी ऑनलाईन, सीएससी कियोस्क एवं स्वयं के द्वारा समग्र पोर्टल samagra.gov.in पर ईकेवासी कर सकते है। ईकेवासी के लिए निम्म दस्तावेज समग्र नंबर, आधार कार्ड एवं समग्र से लिंक मोबाइल नंबर साथ ले जावे। किसी प्रकार की सहायता के लिए 0755-2700800 पर कॉल करें। समग्र ईकेवासी पूर्णत: नि:शुल्क है।
Post your comments