भिंड से डॉ रवि शर्मा
भिंड २४ मार्च ;अभी तक; जिले के अमन थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बेटी खुर्द मैं सिंध नदी पर लग गई दर्जन सर्वे नंबर तथा आधा दर्जन सरकारी सर्वे नंबर से अवैध रूप से रेट का उत्खनन कर परिवहन की जाने की शिकायत की है ।
योगेंद्र सिंह पुत्र राजेंद्र सिंह चौहान निवासी बाबेटी ने कलेक्टर डॉक्टर सतीश कुमार को दिए आवेदन में बताया है कि शासन की बिना अनुमति लिए सर्वे नंबर 160 108 से एक से 433 434 दो सरकारी उपरोक्त जीरम बचाव देती से 515 पर अवैध रूप रेट का अवेध खनन किया जा रहा है उपरोक्त सर्वे नंबर ओ पर सरकारी जमीन से खनन की स्वीकृति नहीं होने के बावजूद माफिया अवैध रूप से रेट का खनन कर परिवहन कर रहे हैं । कलेक्टर को दिए आवेदन में अवैध रूप से उत्खनन करने वालों लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है
Post your comments