महावीर अग्रवाल
मन्दसौर ३१ अक्टूबर ;अभी तक; सरस्वती विहार शैक्षिक संस्थान मंदसौर में आचार्य अभ्यास वर्ग का प्रथम सत्र सम्पन्न हुआ।
प्रथम सत्र में सरस्वती शिशु मंदिर के पितृ पुरुष श्री गुरचरण बग्गा ने ‘‘आत्मनिर्भर भारत में हमारा योगदान‘‘ विषय पर अपने विचार रखते हुए कहा की कंठ से कही बात मस्तिष्क व आचार्य के मन से कही बात विद्यार्थी के हृदय तक पहुँचती है. बच्चांे को मात्र पढ़ाना ही नहीं अपितु संस्कार व् स्वास्थ्य की शिक्षा देना भी शिशु मंदिर का लक्ष्य है। भारत सबसे सम्पन्न देश, जगत गुरु, कृषि में योगदान जैसे विषयों पर विचार रखते हुए उन्होंने कहा की विद्यार्थी को योग्य बनाना ही आत्मनिर्भर भारत बनाने में हमारा सबसे बड़ा योगदान है।
तृतीय सत्र में सरस्वती विहार शैक्षिक संस्थान के प्रबंधक श्री सुनील शर्मा द्वारा ‘‘वर्तमान परिस्थिति में शिक्षा के सकारात्मक व नकारात्मक पहलुओं‘‘ पर आचार्य परिवार से चर्चा की।
अंतिम सत्र में सीबीएसई की प्राचार्या डॉ. श्रीमती सरोज प्रसाद ने विद्या भारती की विभिन्न गतिविधियों से आचार्य परिवार को अवगत करवाया। इस अवसर पर सीबीएसई विद्यालय की उपप्राचार्या सुश्री लक्ष्मी राठौड़ व आचार्य परिवार उपस्थित रहा।
Post your comments