महावीर अग्रवाल
मन्दसौर ३० अगस्त ;अभी तक; सरस्वती विहार शैक्षिक संस्थान मंदसौर में दिनांक 29 अगस्त से 1 सितम्बर तक तीन दिवसीय आचार्य अभ्यास वर्ग का आयोजन किया जा रहा है। अभ्यास वर्ग के प्रथम दिवस 70 आचार्य-दीदी उपस्थित रहे।
अभ्यास वर्ग के प्रथम दिवस के प्रथम सत्र में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के जिला प्रचारक कृष्णकांत पाण्डेय का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। आपके द्वारा आत्मनिर्भर भारत, लोकल से ग्लोबल, हिंदी भाषा, शिक्षा का महत्त्व, देशप्रेम भावना, देश की वैज्ञानिक, कृषि, चिकित्सा के क्षेत्र में उपलब्धियां, स्व-जिम्मेदारी से ही भारत आत्मनिर्भर बनेगा जैसे बिन्दुओ पर प्रकाश डाला गया।
तृतीय चर्चा सत्र में सरस्वती विहार शैक्षिक संस्थान के प्रबंधक सुनील शर्मा द्वारा आचार्य परिवार से विद्या भारती पर आधारित प्रश्न किये गए। ‘‘सकारात्मक सोच से ही सकारात्मक वातावरण व् समाज का निर्माण’’ जैसे विषयों पर चर्चा की गई। इसी श्रृंखला में सरस्वती विद्या मंदिर की प्राचार्य डॉ. श्रीमति सरोज प्रसाद द्वारा शैक्षिक सत्र लिया गया।
Post your comments