महावीर अग्रवाल
मन्दसौर २६ मई ;अभी तक सर्व ब्राह्मण समाज म.प्र. के तत्वावधान में अभियान संयोजक पं. विकास अवस्थी के नेतृत्व में सम्पूर्ण मध्यप्रदेश में ब्राह्मण छात्रवृत्ति आंदोलन की शुरुआत की गई है। इसी कड़ी में मंदसौर में सर्व ब्राह्मण समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष पं. अरूण शर्मा के नेतृत्व में दशोरा ब्राह्मण समाज के कुलदेवी पूजन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान के नाम एक ज्ञापन कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव को देकर ब्राह्मण समाज के आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति प्रदान करने की मांग की गई।

ज्ञापन में मांग की कि आर्थिक रूप से कमजोर ब्राह्मण विद्यार्थियों को एससी एसटी पिछड़ा वर्ग व अल्पसंख्यक समुदाय के विद्यार्थियों के समान ही छात्रवृत्ति प्रदान की जाये। यदि इस मांग को शीघ्र पुरा नहीं किया गया तो ब्राह्मण समाज सम्पूर्ण मध्यप्रदेश में उग्र आंदोलन के लिये बाध्य होगा।
ज्ञापन का वाचन पं. मिथलेश नागर ने किया। इस अवसर पर सर्व ब्राह्मण समाज के जिलाध्यक्ष गायत्री प्रसाद शर्मा, नगर अध्यक्ष जयेश नागर, महिला प्रमुख संध्या शर्मा, परशुराम सेना के प्रदेश अध्यक्ष जितेन्द्र व्यास, हरिशंकर शर्मा, प्रदेश ब्राह्मण समाज के दिनेश दशोरा, पिंटू प्रहलाद शर्मा, भरत गर्ग सहित हजारों की संख्या में समाजजन उपस्थित थे।