महावीर अग्रवाल
मंदसौर ८ सेप्येम्बेर ;अभी तक; जिले की नारायणगढ़ पुलिस ने एक मोटर पर जा रहे दो व्यक्तियों से सवा छह लाख रु कीमत की 4।किलो अवैध अफीम जप्त कर दोनो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया।
निरीक्षक श्री अवनीश श्रीवास्तव ने बताया पुलिस अधीक्षक श्री सिद्दार्थ चौधरी के निर्देशन में मुखबीर की सुचना पर बादरी फंटे के यहां बूढ़ा रोड पर एक मोटरसाइकिल पर आ रहे दो व्यक्तियों को रोक कर तलाशी लेने पर मोटरसाइकिल पर उन दोनों के बीच एक प्लास्टिक की थैली में रखी 4 किलो अवैध अफीम पाई गई जिसे जप्त किया कर योगेश पिता जगदीश मीणा 25 निवासी लसूड़िया इला व कपिलदास पिता सीताराम बैरागी 30 निवासी ग्राम गुराडिया शाह दोनो जिला मन्दसौर को गिरफ्तार किया। जप्त अवैध अफीम की कीमत सवा छह लाख रु बताई गई है। जो मोटरसाइकिल जप्त की गई वह बिना नम्बर की है।
Post your comments