महावीर अग्रवाल
मन्दसौर १५ मार्च ;अभी तक; श्री जांगड़ा समाज महिला मंडल मंदसौर द्वारा पंचदिवसीय फाग उत्सव के अंतर्गत दुसरे दिन शुभ प्रसंगो पर गाए जाने वाले खेल गीतों की प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया। जिसमें समाज की सभी उम्र की महिलाओं ने बढ़ चढ़ कर अपनी अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित किया ।

प्रतियोगिता में 30 से अधिक महिलाओं ने भाग लिया। प्रतिभागियों द्वारा प्रस्तुत गीत ‘‘ससुर जी गुलाब का फूल सासुजी चम्पा कली, ‘‘आया बहुरानी का जमाना, राजा आपकी मम्मी को मान महंगाई का है जमाना’’, ‘‘देना है तो दीजिये चाबी का गुच्छा, सास बहु दोनों मौज करेंगे’’, ‘‘मान जाओ राजन बराबर लडुगी मंदसौर की हाईकोर्ट में दावा करूंगी;; जैसे गीतों पर उपस्थित महिलाओं ने खूब ठहाके लगाए ।
कार्यक्रम का प्रारंभ मनीषा सेठिया द्वारा प्रथम पूजनीय भगवान श्री गणेश की वंदना के साथ किया। पूर्व अध्यक्ष संतोष फरक्या ने कहा कि आज हमारी कई परम्पराएं विलुप्त होने लगी है उन्हें नई पीढ़ी तक पहुँचाने का दायित्व हमारा हैं ।इसीलिए समाज में इस तरह के कार्यक्रम होना चाहिए । अध्यक्ष कुसुम सेठिया ने कहा कि शुभ अवसर पर गाए जाने वाले गीतों में जीवन जीने की कला का समावेश रहता है। विवाह पश्चात बेटी को नये परिवार में किस तरह सामंजस्य बिठाना चाहिए ये सभी सीख गीतों के माध्यम से बेटी को दी जाती थी ।
निर्णायक मंडल सरिता गुप्ता व संगीता मोदी ने प्रथम गुणमाला धनोतिया, द्वितीय भावना मेहता व तृतीय सुधा फरक्या को घोषित किया। समाज की वरिष्ठ महिलाओं द्वारा विजेताओं को पुरस्कृत किया गया । कार्यक्रम का संचालन सचिव प्रमिला संघवी ने किया। आभार कोषाध्यक्ष रेखा उदिया ने माना । उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी प्रिया फरक्या ने दी ।
निर्णायक मंडल सरिता गुप्ता व संगीता मोदी ने प्रथम गुणमाला धनोतिया, द्वितीय भावना मेहता व तृतीय सुधा फरक्या को घोषित किया। समाज की वरिष्ठ महिलाओं द्वारा विजेताओं को पुरस्कृत किया गया । कार्यक्रम का संचालन सचिव प्रमिला संघवी ने किया। आभार कोषाध्यक्ष रेखा उदिया ने माना । उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी प्रिया फरक्या ने दी ।
इस अवसर पर सुजाता सेठिया, सुमित्रा सेठिया, अनु कामरिया, चंदा फरक्या, प्रज्ञा फरक्या, निर्मला मांदलिया, रानु सेठिया, गीता धनोतिया, कौशल्या गुप्ता, संतोष मांदलिया, मुन्नी उदिया, विद्या रत्नावत, गीता पोरवाल, ममता रत्नावत, मधु गुप्ता, पूजा गुप्ता, विजयलक्ष्मी महाजन,प्रेमलता सेठिया, रेखा रत्नावत, शकुन्तला मोदी, आशा पोरवाल, जागृति सेठिया, सीमा पोरवाल, सुनीता सेठिया, शांति गुप्ता, ममता मोदी, साधना मांदलिया,सावित्री मांदलिया, शांति फरक्या, हंसा डबकरा, पल्लवी मेहता, रीना मेहता, निर्मला सेठिया, हेमलता मुजावदिया , अनिता उदिया, रिनू उदिया, मंगला सेठिया के साथ समाज की कई महिलाएं व बच्चे उपस्थित थे ।