भिण्ड से डॉ. रवि शर्मा-
भिंड १८ अक्टूबर ;अभी तक; गोहद विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी रणवीर जाटव के समर्थन में जनता के बीच पहुंचे सहहकारिता मंत्री डॉ. अरविद सिंह भदौरिया ने कहा कमलनाथ ने प्रदेश में फूटी कौड़ी का काम नही किया। चंबल एक्सप्रेस-वे के लिए साढे 8 हजार करोड़ की योजना भिण्ड को दी है। हम पूरी तरह से विकास के आधार पर जनता के बीच उतर रहे है। कांग्रेस ने सभी को बेच दिया है। हम उनके नेताओं से पूछना चाहते है कि आपने नौजवानो से वादा किया था कि चार हजार रुपये खाते में डालेगे। किसान की भावनाओं को बेचा है। एक रुपए भी किसानो के खाते में नही डाले। कांग्रेस के पास विकास का को एजेंडा नही है। शम्शानघाट पर गरीब मृतक परिवार को अंतिमसंस्कार के लिए 5 हजार रुपए देने का वादा किया था। उस कफन का पैसा भी कांग्रेस ने बंद करा दिया।
Post your comments