महावीर अग्रवाल
मंदसौर २३ नवंबर ;अभी तक; -ग्राम बेलारी में अपराधियों द्वारा बेखौफ होकर पुलिस प्रशासन पर हमले को लेकर सांसद सुधीर गुप्ता ने उज्जैन रेंज आईजी राकेश कुमार गुप्ता, रतलाम रेंज डीआईजी सुशांत कुमार सक्सेना एवं पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ चैधरी से दूरभाष पर चर्चा की और अपराधियों पर सख्त कार्रवाई करने की बात कही। सांसद सुधीर गुप्ता ने पुलिस अधीक्षक से पूरी घटना की जानकारी ली एवं अपराधियों और अपराध में संरक्षणकर्ताओं पर भी कार्रवाई करने को कहां।
सांसद सुधीर गुप्ता ने कहा कि अपराधियों का कोई धर्म नहीं होता और इस प्रकार के अपराध समाज में बर्दाश्त करने योग्य नहीं है। ऐसे अपराधी समाज में दहशत फेलाकर बैखोफ होकर बड़ी घटनाओं को अंजाम देते है। जोकि क्षेत्र और समाज के लिए कतई हितकारी नहीं है। माहौल को खराब करने वाले तत्वों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध पहले से ही कार्रवाई करें। अपराधों को नियंत्रित करने के लिए विशेष आॅपरेशन सक्रियता से चलाने की बात कहीं। सांसद गुप्ता ने कहा कि समाज के प्रति खतरा बने अपराधियों के प्रति कार्रवाई में पूरी तत्परता बरती जानी चाहिए। कानून अपना काम करेगा और इस प्रकार के अपराधों पर निश्चित ही अंकुश लगाएगा। सांसद सुधीर गुप्ता ने कहा कि इस प्रकार के अपराधियों अपराध क्षमा योग्य नहीं है। पुलिस प्रशासन ऐसे अपराधियों और इन को संरक्षण दे रहे अपराधियों पर भी कठोर कार्रवाई करें।
Post your comments