महावीर अग्रवाल
मंदसौर 2 नवंबर ;अभी तक; जिला आपूर्ति अधिकारी श्री राजीव वर्मा द्वारा बताया गया कि विधानसभा उप निर्वाचन 2020 के दौरान सुवासरा उपचुनाव के लिए सामग्री वितरण के मौके पर पीजी कॉलेज और कॉलेज ग्राउण्ड में मतदान में लगे कर्मचारियों पुलिसकर्मियों और वाहनों की भीड़ से मेले अहसास हो रहा था।
कॉलेज के सामने लगे स्टॉलों पर चाय, पोहा, समोसे, कचोरी के लिए भारी भीड़ लगी थी। चाय नाश्ता के लिए दुकान कम थी। उस दुकान पर बहुत ज्यादा भीड़ लगी हुई थी। अन्य कोई व्यक्ति भी चाय समोसे पोहे देना चाहता है, तो ठेले के माध्यम से भी दे सकते हैं।
Post your comments