प्रेम वर्मा
राजगढ़ 26 अगस्त :अभी तक: थाना प्रभारी कोतवाली सुनील श्रीवास्तव द्वारा अपने पुलिस दल के माध्यम से फरार इनामी आरोपी को गिरफ्तार किया है।

सामुहिक बलात्कार के फरार 10 हजार इनामी आरोपी को किया गिरफतार
31 मई 2020 की रात्री कस्बा गश्त दौरान पुलिस दल को ब्यावरा रोड पर भगवती ढाबा के पास एक महिला जिसकी उम्र करीब 40 वर्ष थी, नग्न अवस्था में खडी दिखाई दी, उक्त महिला कपडे हाथ में पकडी हुई थी, पुलिस दल द्वारा पूछताछ करने पर महिला मानसिक रूप से कमजोर होना परिलक्षित होने पर पूछताछ करने पर उक्त महिला द्वारा दो लड़के उसे पकड कर ले जाने और उसके साथ दुष्कर्म करना बताया। आस पास देखने पर पास में ही एक बिना नंबर की मोटर साईकिल खडी थी, जिसकी तरफ इशारा करके महिला ने लड़कों द्वारा उसी मोटर साइकिल से आना बताया, मौके से उक्त वाहन बिना नंबर की मोटर साईकिल पुलिस दल द्वारा कब्जे में लेकर सुरक्षार्थ थाने पर खड़ी की गई, प्रथम दृष्टया मामला धारा 376 (D), 366 भादवि के तहत पाये जाने से थाना राजगढ में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध धारा 366,376(डी) भादवि के तहत दर्ज कर जांच की गई। जांच के दौरान 1 मई 2020 को विधि विरोधी बालक को अभिरक्षा में गिरफ्तार किया जाकर न्यायालय पेश किया गया, वहीं आरोपी राजू गुर्जर निवासी प्रतापगंज राजगढ की तलाश के हर संभव प्रयास किये गये, आरोपी राजू गुर्जर घटना के बाद से फरार था।
फरार आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी हेतु दिशा निर्देश देकर पुलिस अधीक्षक द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी जल्द से जल्द करने हेतु 10000 रूपये का इनाम घोषित किया गया ।
उक्त फरार आरोपी की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक राजगढ प्रदीप शर्मा द्वारा प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए एक दल गठित किया गया । थाना प्रभारी राजगढ सुनील श्रीवास्तव के नेतृत्व में गठित दल द्वारा उक्त आरोपी राजू गुर्जर निवासी प्रतापगंज राजगढ को गिरफ्तार करने के लिए मुखबिर नियुक्त किए वहीं मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि फरार आरोपी राजू गुर्जर अपने घर पर आया हुआ है, पुलिस दल के साथ प्रतापगंज, राजगढ में दबिश देकर आरोपी राजू गुर्जर निवासी प्रतापगंज राजगढ को गिरफ्तार किया गया है, जिसे न्यायालय में पेश किया जा रहा है, उक्त आरोपी के विरूद्ध पूर्व में भी कई अपराध पंजीबद्ध हैं वहीं थाना नरसिंहगढ में भी आरोपी के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध है।
Post your comments