महावीर अग्रवाल
मंदसौर 5 मार्च अभीतक । 1 मार्च 2023 को दलौदा नगर में आयोजित 7 दिवसीय वार्षिक जिला स्तरीय एनएसएस (राष्ट्रीय सेवा योजना) केम्प जिसमें जिले भर से लगभग 150 कालेज छात्र-छात्राओं द्वारा प्रशिक्षण लिया जा रहा है। जिसमें श्री राजेश सुराणा, डिस्ट्रिक्ट डायरेक्टर एनसीआईबी मंदसौर को लाॅ कालेज मंदसौर द्वारा विशेष अतिथि के रुप में सायबर क्राईम – सिक्योरिटी पर व्याख्यान देने हेतु आमंत्रित किया गया था। जिस पर श्री सुराणा जी द्वारा सहभागिता की गई।
उपरोक्त कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रुप में श्री सुराणा द्वारा छात्र छात्राओं को सायबर क्राईम ओर सिक्योरिटी विषय पर संबोधित किया तथा विस्तार पूर्वक छात्र छात्राओं को सायबर क्राईम ओर इससे केसे बचें, कहां इससे संबंधित शिकायत करें जानकारी दी।
साथ ही श्री सुराणा ने आनलाइन गेम से होने वाले नुकसान एवं बचने संबंधित जानकारी से भी छात्र छात्राओं को अवगत कराया। केम्प के संयोजक प्रो. राजेश कौशिक, डाॅं. सूर्यवंशी ने श्री सुराणा जी का आभार व्यक्त किया।