मोहम्मद सईद
शहडोल 31 जुलाई ; अभी तक ; लेडीज क्लब शहडोल द्वारा तीज पर्व के उपलक्ष में रंगारंग कार्यक्रम किए गए। संस्था की अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला कटारे एवं अन्य सदस्यों द्वारा सभागार में सजी माटी की मटकी ऊपर दीप प्रज्वलन से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।कार्यक्रम को भव्यता प्रदान करने के लिए श्रीमती भारती अमर द्वारा भगवान शंकर के अर्धनारीश्वर स्वरूप को जीवंत झांकी के माध्यम से प्रस्तुत किया गया, जिसे देख सभी अचंभित रह गए।


इस मौके पर विभिन्न प्रकार के लकी नृत्य के माध्यम से एवं लिखित गेम कराए गए जिसमें समय पाबंदी पुरस्कार प्रथम रंजू गोयल, द्वितीय आशा भंडारी, तृतीय निशा मूंदड़ा, चतुर्थ अलका गुप्ता रहीं।
स्मृति गेम पुरस्कार में प्रथम रंजना डॉली जैन, द्वितीय आभा श्रीवास्तव, तृतीय युक्ता जगवानी, महादेव पार्वती गेम पुरस्कार में प्रथम नीरा बोहरा, द्वितीय विजय सक्सेना, तृतीय सोनिका मंगलानी, चतुर्थ नूतन सिंह, पंचम रश्मि गुप्ता। हरियाली तीज गेम पुरस्कार में प्रथम आभा श्रीवास्तव, द्वितीय आशा खरया, तृतीय सपना सक्सेना। तीज क्वीन स्पेशल पुरस्कार में तीज क्वीन अलका गुप्ता और उप विजेता उर्मिला कटारे रहीं।
शहडोल लेडीज क्लब की अध्यक्ष उर्मिला कटारे द्वारा सभी सदस्यों को आगामी तीज त्योहारों की बधाई शुभकामनाएं दी गई साथ ही आयोजक मंडल को इस सफल आयोजन के लिए बहुत-बहुत बधाई दी। कार्यक्रम में श्रीमती विभा गुप्ता, निशा मूंदड़ा, सुनीता मूंदड़ा, सुधा सुहाने, महिमा जेठानी, ज्योतिका श्रीवास्तव, दीपिका निगम, स्नेहा अग्रवाल, शैल कटारे, कविता कटारे, साक्षी सीतलानी, मिति अरोरा, आरती गुप्ता, साधना मंत्री, उषा अरुण, सूची अरोरा और शोभा गुप्ता भी उपस्थित रही।