एस पी वर्मा
सिंगरौली २० जुलाई ;अभी तक; जिले के मोरवा थाना क्षेत्र अन्तर्गत एम पी_ यूपी बार्डर स्थित खनहना बैरियर में रात ढाई बजे सत्ता व रसूख से लबरेज़ सिंगरौली के अजेय विधायक राम लल्लू वैश्य के संस्कारी सुपुत्र द्वारा आधा दर्जन गुर्गों के साथ रात ढाई बजे वन रक्षक के साथ सामूहिक मारपीट व फायरिंग किए जाने का सनसनीखेज घटना प्रकाश में है। आरोप है कि विधायक पुत्र द्वारा शासकीय कार्य में बाधा डालते हुए कानून को बलाए ताक पर रखकर पहले वन रक्षक के साथ मारपीट किया उसके बाद सत्ता के नशे में चूर विधायक पुत्र होने के सनक से वन रक्षक पर बंदूक से फायरिंग कर दिया। ये अलग बात है कि गोली वन रक्षक को छूने के बजाय हवा में निकल गई। विधायक पुत्र के रसूख व टशन को लेकर क्षेत्र में तरह तरह की चर्चाओ का बाजार गर्म है।

*ये है मामला*

*ख़बर पोस्ट करने वाले एएनआई रिपोर्टर को मिली धमकी* ऑडियो हुआ वायरल
सिंगरौली विधायक के एक पुत्र ने एक ओर जहां वन रक्षक के साथ मारपीट व फायरिंग करने का दुस्साहस करता हैं वही दूसरे पुत्र द्वारा खबर पोस्ट करने वाले *इलेक्ट्रॉनिक न्यूज एजेंसी एएनआई के सिंगरौली रिपोर्टर धीरज सिंह बघेल* को धमकी दी जा रही है। विनाश काले विपरीत बुद्धि की कहावत को चरितार्थ करते हुए सिंगरौली के अजेय व लोकप्रिय विधायक के दो पुत्रों के सनक व टशन विधायक के इमेज का बंटाधार करने में कोई कसर नही छोड़ रहे हैं। विधायक के एक पुत्र द्वारा मारपीट व फायरिंग को लेकर क्षेत्र में हो रही तरह तरह की चर्चाएं थमी भी नही कि दूसरे पुत्र द्वारा *ख्यातिलब्ध एजेंसी के पत्रकार* को धमकी देने का ऑडियो भी वायरल हो गया। दोनो घटनाओं सुन सिंगरौली विधायक की खुब किरकिरी हो रही है।
*फॉरेस्ट एसडीओपी ने फायरिंग की पुष्टि की*
वन रेंज गोरबी की फॉरेस्ट एस डीओपी जया त्रिपाठी ने फायरिंग की पुष्टि में बताया की रात्रि में वन विभाग क्षेत्र से हो कर निकलने वाले वाहनों की जांच प्रक्रिया के दौरान वन रक्षक संजीव शुक्ला के साथ मारपीट व फायरिंग की घटना घटी है।