सिंचाई के उद्देश्य से अंग्रेजों के शासनकाल में बनाई गई नहर से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही महज औपचारिकता

10:09 pm or March 16, 2023

सुधीर ताम्रकार

बालाघाट 16 मार्च ;अभी तक;  वैनगंगा सिंचाई विभाग बालाघाट की प्रमुख नहर से जुड़ी नहर जो वारासिवनी की विभिन्न क्षेत्रों में सिंचाई के उद्देश्य से अंग्रेजों के शासनकाल में 1919-21 के दौरान बनाई गई थी वह अस्तित्व खो चुकी है नहर की भूमि पर अतिक्रमण करते हुये भवन तथा व्यावसायिक काम्प्लेक्स एवं आवासीय परिसर बना लिये है इस अतिक्रमण को हटाने के लिये आज जिला प्रशासन के निर्देश पर कार्यवाही की गई एसडीएम के सी बोपचे ने अवगत कराया की 73 चिन्हित किये गये अतिक्रमणकारियों में से 47 अतिक्रमण हटा दिये गये है 18 अतिक्रमणकारियों द्वारा स्थगन आदेश लिये जाने के कारण उन पर कोई कार्यवाही नहीं की गई।

याचिकाकर्ता आनंद ताम्रकार ने आज अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही को महज औपचारिकता पूर्ण कार्यवाही बताया उन्होंने कहा की लगभग 5 किलोमीटर क्षेत्रफल में फैली नहर के ज्यादातर हिस्सों में आज भी अतिक्रमण बरकरार है जिसमें दुकानें और मकान बना लिये गये है नहर का पूर्ण अस्तित्व समाप्त हो चुका है।

इस तथ्य को लेकर वे पूनः अतिक्रमण क्षेत्र सर्वे कर नये सिरे से सीमाकंन किये जाने तत्पश्चात् अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही को अंजाम देने के लिये न्यायालय में अपना पक्ष रखेंगे।