मयंक शर्मा
खंडवा १८ अक्टूबर ;अभी तक; मांधाता उपचुनाव के लिए भाजपा की ओर से मूंदी में आयोजित स्टार प्रचारक ज्योतिरादित्य सिंधिया की आमसभा में एक बुजुर्ग की जनसभा के पंडाल में ही मौत हो गई। 70 वर्षीय जीवन सिंह मूंदी के निकट ग्राम चांदपुर (उतावद) के रहने वाला था। मूंदी थाना प्रभारी अंतिम पंवार ने कहा कि जीवनसिंह की एकाएक हुई मौत को लेकर पुलिस तपतीश मे जुंटी हुई है।
यह हादसा सिंधिया के मंच पर पहुंचने से पहले हुआ। कुर्सी पर बैठे हुए बुजुर्ग की तबियत अचानक बिगड़ने पर अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सभा के दौरान ज्योतिरादित्य ने एक मिनट का मौन रखकर मृतक जीवनसिेह को श्रद्धांजलि दी।
श्री सिंधिया रविवार दोपहर को नेपानगर विधानसभा के दरियापुर भी पहुंचे। यहां पर भाजपा प्रत्याशी सुमित्रा कास्डेकर के लिए समर्थन मे सभा को संबोधित किया। मप्र में सियासी पारा अपने पूरे चर्म पर पहुंच गया है। दोनों ही पार्टियां चुनाव प्रचार में जी जान लगा रही है। प्रदेश की 28 विधानसभा सीटों पर चुनाव होना है जो वर्तमान सत्ता की दशा और दिशा तय करेंगी,। इसी क्रम में जिले की मांधाता विधानसभा क्षेत्र की जनसभा में श्री सिंधिया ने कहा कि यह चुनाव आपके प्रत्याशी का ही फैसला नही करेंगे। यह चुनाव कमलनाथ की सरकार या शिवराजसिंह की सरकार बनी रहे इसका फैसला भी यह चुनाव करेगा।
मूंदी के यह सभा संत बुखार दास गुलाब दास बाबा मेला ग्राउंड पर आययोजित की गयी थी।जिले की मांधता सीट के विधानसभा उपचुनाव में भाजपा उम्मीदवार नारायण पटेल के समर्थन मेें भारतीय जनता पार्टी के स्टार प्रचारक श्री मंत ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जनसभा को संाबेधित किया। उन्होने मांधाता विस क्षेत्र के मतदाताओं से भाजपा े विजय श्री के लिये आर्शीर्वाद तथा वोट मांगेे।
Post your comments