महावीर अग्रवाल
मन्दसौर:६ अप्रैल ;अभी तक; अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत ने आमजनमानस के हितों को ध्यान में रखते हुवे एक ज्ञापन क्षेत्रीय विधायक यशपालसिंह सिसोदिया व जिला कलेक्टर मनोज पुष्प को दिया। ज्ञापन में मांग की गई थी कि वर्तमान में कोरोना की जो वापसी हुई है यह पूर्व से ज्यादा तेज व खतरनाक है पिछले कुछ दिनों में ही कोरोना के मामले बहुत तेजी से बड़े है। इस बीमारी में व्यक्ति को 2 बार सिटी स्कैन करवाना होता है जिसकी लागत लगभग 3800 से 4 हजार रुपये आती है। ऐसे में 2 बार मे व्यक्ति को 8 हजार के आसपास खर्च करने होते है। साथ ही इसके इलाज में भी काफी पैसा खर्च होता है। रेमेडिसिवर नामक इंजेक्शन की होलसेल रेट 1000 रुपये के आसपास होती है लेकिन इसको मोनो पाली स्वरूप 4 हजार से अधिक में बेचा जाता है। ज्ञापन देते समय जिला अध्यक्ष नवनीत शर्मा ने बताया कि आज से 6 माह पूर्व भी ग्राहक पंचायत ने विधायक व जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया जिसमें मांग की थी कि सिटी स्कैन का शुल्क घटाया जाए जिससे आम नागरिकों पर अत्यधिक बोझ न पड़े और इसे जिला अस्पताल में शुरू करवाया जाए। जिससे हर व्यक्ति को बहुत कम कीमत में सिटी स्कैन की सुविधा मिल सके। लेकिन उस समय विधायक व जिला कलेक्टर ने चर्चा कर इसे कुछ कम करवाया था। परंतु पुनः सिटी स्कैन संचालको ने इसे दाम बड़ा दिए वह भी बना किसी अधिकारी के संज्ञान में लाये। इसी को लेकर ग्राहक पंचायत ने क्षेत्रीय विधायक यशपालसिंह सिसोदिया व जिला कलेक्टर मनोज पुष्प को ज्ञापन सौपा ओर उनसे मांग की क़ि जनहित के मुद्दे पर विचार करे व आमजनमानस के हित मे सिटी स्कैन की दर कम करवाये व साथ ही प्रयास करे कि सिटी स्कैन व अन्य उपयोगी जांचों की व्यवस्था जिला अस्पताल में शुरू की जाए।
ग्राहक पंचायत के ज्ञापन पर क्षेत्रीय जागरूक विधायक यशपालसिंह सिसोदिया ने जिला कलेक्टर से चर्चा की व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान को ट्वीट कर आमजनमानस के हित मे सिटी स्कैन, रेमेडिसिवर व अन्य जरूरी जांचों की दर कम करवाने का अनुरोध किया।
Post your comments