महावीर अग्रवाल
मंदसौर ४ फरवरी ;अभी तक; स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 में मंदसौर नपा को उच्च रेकिग प्राप्त
हो इसके लिये मंदसौर नगर पालिका के मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री सुधीर
कुमार सिंह प्रतिदिन प्रातकाल मंदसौर नगर की सफाई व्यवस्थाओं का निरीक्षण
कर रहे है। इसी तारम्य में कल शनिवार को सीएमओ श्री सुधीर कुमार
सिंह ने वार्ड क्र 34,35,36,37,38 व वार्ड क्र 6 की सफाई व्यवस्था का
आकस्मिक निरीक्षण किया।
मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री सुधीर कुमार सिंह ने मंदसौर नगर के
नरसिहपुरा, मदारपुरा रामटेकरी क्षैत्र के वार्डो का निरीक्षण कर यहां की
सफाई व्यवस्थाओ के संबंध में वार्ड के प्रभारी सफाई दरोगाओ
का आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
सीएमओ श्री सुधीर कुमार सिंह ने मिड इण्डिया अण्डरब्रीज का भी निरीक्षण
किया तथा यहा पानी निकासी बेहरत तरीके से हो और आमजनो को आवागमन में
परेशानी नही आवे इसके लिये समयपाल पंकज साकी को बुलाकर पानी की निकासी के
लिये प्रबंध करने का निर्देश दिया