सौरभ तिवारी
होशंगाबाद ९ नवंबर ;अभी तक; सभी कार्यालय प्रमुख सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों की माइक्रो मॉनिटरिंग कर शिकायतों का तत्परता से निराकरण करें। शिकायतों के निराकरण में कोताही ना बरतें, लापरवाही की दशा में संबंधित अधिकारी कर्मचारी के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। यह निर्देश कलेक्टर धनंजय सिंह ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित समय-सीमा की बैठक में दिए। सोहागपुर कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी को सीएम हेल्प लाइन की शिकायतों के निराकरण में खराब प्रदर्शन एवं पूर्व में दिए गए निर्देशों के बावजूद भी शिकायतों के निराकरण में प्रगति ना लाने पर 3 दिन के वेतन काटने के निर्देश जिला आपूर्ति नियंत्रक को दिए। उप महाप्रबंधक एमपीईबी से सीएम हेल्पलाइन के निराकरण में कम प्रगति पर स्पष्टीकरण लेने के निर्देश दिए।
बैठक में कलेक्टर ने सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों की विस्तार से समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि अधिक शिकायतों वाले विभाग दल गठित कर शिकायतों का संतुष्टि पूर्ण निराकरण सुनिश्चित कराएं। 100 दिवस से अधिक लंबित सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों का शीघ्र निराकरण किया जाए।
कलेक्टर श्री सिंह ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं सिविल सर्जन को निर्देशित किया कि वे जिला चिकित्सालय सहित सभी स्वास्थ्य केंद्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं को और अधिक सुदृढ किया जाए। स्वास्थ्य योजनाओं एवं कार्यक्रमों की लगातार मॉनिटरिंग करें एवं उनका बेहतर क्रियान्वयन सुनिश्चित कराएं। उन्होंने सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों के निराकरण हेतु नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त करने के निर्देश दिए। कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को जल जीवन मिशन के तहत लक्ष्य पूर्ति हेतु शेष ग्रामों की डीपीआर तैयार कर जिला जल एवं स्वच्छता मिशन समिति से शीघ्र अनुमोदन कराने एवं 15 वे वित्त आयोग के तहत शालाओं एवं आंगनवाड़ी केंद्रों में नलों के माध्यम से पेयजल व्यवस्था हेतु अतिशीघ्र प्रस्ताव/प्राक्कलन तैयार कर कार्य सम्पन्न कराने के निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री सिंह ने शिविरों के माध्यम से दिव्यांगजनों के यूडीआईडी कार्ड जनरेट करने के कार्य की समीक्षा की। उन्होंने उपसंचालक सामाजिक न्याय को निर्देशित किया कि विभागीय योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन एवं शिकायतों के निराकरण हेतु सामाजिक न्याय के मैदानी अमले को बेहतर तरह से नियोजित करें। उन्होने खरीफ उपार्जन हेतु निर्धारित सभी केंद्रों पर पूर्व तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश सभी एसडीएम एवं उपार्जन संबंधी अधिकारियों को दिए ।
बैठक में सीईओ जिला पंचायत मनोज सरियाम ,एसडीएम सुश्री भारती मेरावी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
Post your comments