महावीर अग्रवाल
मंदसौर ६ अप्रैल ;अभी तक; कोरोना जैसी महामारी के दौरान भी मंदसौर जिला चिकित्सालय में सीटी स्केन मशीन नही होने के कारण होने वाली परेशानियो से अवगत कराते हुये सीटी स्केन, की दर तय करने, मंदसौर में स्थापित डूनेट मशीन चालु करने के अलावा कोरोना में उपयोगी रेमेडेसीवीर इंजेक्शन की दर तय करने आदी अनेक जनहितेषी मामलो को लेकर के जिला कांग्रेस का प्रतिनिधि मंडल जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री नवकृष्ण पाटील के नेतृत्व में कलेक्टर श्री मनोज पुष्प से मिला और कोरोना जैसी आपदा में अवसर बनाकर जनता का आर्थिक शोषण करने वाली परिस्थितियो पर नाराजगी प्रकट की।
जिला कांग्रेस कमेटी ने कलेक्टर श्री मनोज पुष्प को ज्ञापन सौपते हुये मांग की है कि सीटी स्केन की दर तय करते हुये 1500 रूपये तये किये जाये, वर्तमान में मनमाने दाम निजी सीटी स्केन सेंटरो द्वारा वसुले जा रहे है जो सीधे रूप से आम नागरिको का आर्थिक शोषण है। कोरोना में उपयोगी रेमेडेसीवीर इंजेक्शन के दाम लगभग 15 सौ से लेकर दो हजार रूपये है किन्तु बाजार में चार हजार से छः हजार रूपये वसुले जा रहे है। मंदसौर जिला चिकित्सालय में डूनेट मशीन है लेकिन उसे बंद कर दिया गया है, मशीन तत्काल चालु की जाये जिससे आम नागरिको का जांच रिर्पोट आने में लगने वाला किमती समय बच सके और समय पर कोरोना का इलाज शुरू हो सके। मंदसौर में प्लाज्मा निकालने वाली मशीन उपलब्ध है जिसे बंद रखा गया है, मशीन को शुरू किया जाये। कोरोना जांच सेंटर बढाये जाये जिससे जांच हेतु लगने वाली भीड कम हो और आम नागरिक कोरोना जांच की प्रक्रिया के दौरान भी सुरक्षित रह सके।
इस अवसर पर प्रतिनिधि मंडल में पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री प्रकाश रातडिया, प्रदेश कांग्रेस महामंत्री श्री महेन्द्रसिंह गुर्जर, जिला कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष श्री अनिल बोराना, श्री शेलेन्द्र बघेरवाल, पूर्व नपाध्यक्ष मोहम्मद हनीफ शेख, ब्लाॅक कांग्रेस मल्हारगढ अध्यक्ष श्री अनिल शर्मा, अजा विभाग जिलाध्यक्ष श्री तरूण खिची, जिला कांग्रेस प्रवक्ता श्री सुरेश भाटी, एनएसुआई जिलाध्यक्ष श्री सुनिल बसेर, पूर्व नपा सभापति श्री जितेन्द्र सोपरा, श्री सुदीप पाटील शामिल थे।
Post your comments