सीतामऊ पब्लिक स्कूल की प्रतिभाओं ने मारी बाजी, 10वी में तानिश आंजना और 12वीं में मिष्टी सोनी ने पाया प्राविण्य सूची में स्थान

6:22 pm or May 25, 2023

महावीर अग्रवाल 

मन्दसौर २५ मई ;अभी तक; सीतामऊ। छोटी काशी के शिक्षा जगत की अग्रणी संस्था सीतामऊ पब्लिक स्कूल की प्रतिभाओं ने एमपी बोर्ड की 10वी और 12वी की परीक्षाओ में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्राविण्य सूची में स्थान दर्ज किया है।
                                     इस आशय की जानकारी देते हुए स्कूल की प्राचार्या डॉ शेरेबानो हुसैन ने बताया कि गुरुवार को घोषित परिणामो में दसवीं बोर्ड की परीक्षा में स्कूल के छात्र तानिश पिता जसपाल आंजना ने 95.8% अंक प्राप्त कर जिले की प्राविण्य सूची में तीसरा स्थान प्राप्त किया है। वही 12 वी बोर्ड की परीक्षा में विद्यालय की मिष्टी पिता गोपाल सोनी (क़यामपुर) ने विज्ञान संकाय से परीक्षा देते हुए 96% अंक प्राप्त कर प्रदेश की प्राविण्य सूची में 8 वाँ स्थान प्राप्त किया है। विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर स्कूल प्रबंधन एवं स्टाफ ने बधाईयां देते हुए बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की है।

Post your comments

Your email address will not be published. Required fields are marked *