महावीर अग्रवाल
मन्दसौर , सीतामऊ १८ मार्च ;अभी तक; आशा, ऊषा, आशा सहयोगी संयुक्त मोर्चा म.प्र.द्वारा मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के नाम सीतामऊ शासकीय चिकित्सालय में ज्ञापन देकर अपने अनिश्चितकालीन हड़ताल की शुरूआत की।

इस अवसर पर मानाबाई, कैलाशबाई, यशोदा, मीनाबाई, ललिता कछावा, ममता बंजारा, ममता मालवीय, प्रेमबाई, संगीता, हेमलता, रेखा, सीमा, रेखा मेहर, चंदाबाई, सीमा कारपेंटर, मगन बाई, चन्द्रकला, गुडी, शिल्पा, रमकु, संतोष सोनी, संतोष दरिंग, प्रेमलता देवड़ा, ममता सोनी, उष्ज्ञा खारोल लालकुंवर सहित बड़ी संख्या में सीतामऊ क्षेत्र की आशा उषा उपस्थित थी।