महावीर अग्रवाल
मंदसौर ३ मई ;अभी तक; पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के सीहोर स्टेशन पर नवनिर्मित स्टेशन भवन का उद्घाटन सांसद भोपाल साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर द्वारा विधायक सीहोर श्री सुदेश राय की गरिमामयी उपस्थिति में किया जाएगा।
यात्री सुविधा के साथ ही संरक्षा, सुरक्षा एवं परिचालन सुविधा को ध्यान में रखते हुए रतलाम मंडल द्वारा सीहोर स्टेशन पर नए स्टेशन भवन का निर्माण किया गया है। लगभग 1.44 करोड़ की लागत से तैयार यह स्टेशन भवन आधुनिक सुविधाओं से परिपूर्ण है। इस नए स्टेशन भवन में, वीआईपी रूम, प्रतीक्षालय, महिला प्रतीक्षालय, स्टेशन प्रबंधक कार्यालय, आरक्षण कार्यालय, प्रसाधन, पीने का पानी आदि सुविधाओं से परिपूर्ण है। दिव्यांगों की सुविधा को देखते हुए इस स्टेशन भवन में अलग से दिव्यांग शौचालय एवं रैंप का निर्माण किया गया है।
इस नवनिर्मित स्टेशन भवन को सांसद भोपाल साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर, विधायक सीहोर श्री सुदेश राय की गरिमामयी उपस्थिति में बुधवार, 04 मई, 2022 को उद्घाटन कर आम यात्रियों की सुविधा के शुभारंभ करेंगी।