दीपक शर्मा
पन्ना १६ फरवरी ;अभी तक; जिले के सुनवानी थाना क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम सूरजपुरा मे प्रशिद्ध राम जानकी तथा बजरंगबली का स्थान है। जहां पर विगत दो तीन वर्षो से लगातार कार्यक्रम चल रहे है तथा दूर दराज से भारी संख्या मे लोग पंहुच रहे है। जिन्हे भगवान की कृपा से अनेक प्रकार के कष्टो से मुक्ति मिल रही है।
सूरजपुरा धाम के पुजारी रामऔतार पटेल द्वारा बताया गया कि इस वर्ष शिवरात्रि के महा पर्व पर बडा धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। गरीब कन्या का विवाक कार्यक्रम होगा तथा इसके अलावा अन्य धार्मिक कार्यक्रम भी आयोजित किये जा रहे है। 18 फरवरी को महाशिवरात्रि के दिन अखंड रामधुन सहित विशाल भंडारा भी किया जायेगा। जिसमे हजारो लोग शामिल होगें।