*सुवासरा नगर में आंचलिक श्रमजीवी पत्रकार संगठन जबलपुर के नेतृत्व में मनाया गया पत्रकार स एवं होली मिलन समारोह

8:18 pm or March 19, 2023

महावीर अग्रवाल

मंदसौर , सुवासरा १९मार्च अभीतक  । नगर में आंचलिक श्रमजीवी पत्रकारों संगठन के द्वारा बड़े धूमधाम सम्मानकसे होली मिलन एवं पत्रकार सम्मान समारोह मनाया गया जिसमें सभा चौक पर आंचलिक श्रमजीवी पत्रकार संगठन के प्रदेश अध्यक्ष जबलपुर से पधारे दिनेश जी (प्रीत) प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश मिश्रा डॉक्टर शैलेंद्र कुमार मंदसौर जिला अध्यक्ष एहसान अजमेरी उपाध्यक्ष राजेश जोशी  एवं भोपाल इंदौर रतलाम नीमच रामपुरा से पधारे सभी अतिथियों का सभा चौक पर डोले पटाखे व पुष्पा मालाओं से भव्य स्वागत अभिनंदन किया सभा चौक से सभी अतिथियों के साथ पैदल चलकर गणेश मंदिर जाकर सर मैंने मंदिर में श्री गणेश जी का दर्शन का लाभ दिया व कार्यक्रम स्थल सर्किट हाउस पर पहुंचकर मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम आरंभ किया जिसमें मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती दुर्गा डॉ विजय पाटीदार नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि डॉ बालाराम परिहार पोरवाल समाज अध्यक्ष पीरुलाल डपकरा वरिष्ठ कांग्रेस नेता बालू सिंह सोलंकी तरनोद सरपंच संघ जिला अध्यक्ष दरबार सिंह मंडलोई नगर परिषद विधायक प्रतिनिधि संदीप वर्मा जनपद सदस्य प्रतिनिधि प्रकाश सोलंकी आ.जा. समाज पार्टी जिला अध्यक्ष प्रिंस सूर्यवंशी आदि अतिथियों के द्वारा संबोधित किया जिसमें *जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि डॉ विजय पाटीदार* ने संबोधित करते हुए कहा कि आज आंचलिक श्रमजीवी पत्रकार संगठन के द्वारा होली मिलन समारोह का कार्यक्रम बड़ा सराहनीय कार्यक्रम किया जा रहा है
ऐसे ही ऐसे अच्छे होली मिलन समारोह पत्रकार सम्मान समारोह कार्यक्रम में सभी का मिलना जुलना हो जाता है एवं प्रेम बढ़ता है व सभी पत्रकारों से अनुरोध भी किया है कि ऐसे हर वर्ष इस प्रकार से अच्छे सभी पत्रकार बंधु संगठन बनाकर अच्छे से कार्य करें एवं सभी का मार्गदर्शन मिलता रहे मंच से संबोधित *वरिष्ठ पत्रकार लक्ष्मीनारायण मांदलिया* ने आज सुवासरा नगर में पत्रकार सम्मान एवं होली मिलन समारोह का कार्यक्रम रखा वास्तविकता में हर पत्रकारों में उत्साह देखा गया हमेशा मजबूत रहते हैं चौथा स्तंभ पत्रकारों को मैं सभी जिले प्रदेश वासियों को हार्दिक बधाई एवं धन्यवाद देता हूं *जिला अध्यक्ष सरपंच संघ  दरबार सिंह मंडलोई* ने कहा कि सुवासरा विधानसभा कई योजनाओं और मुसीबतों का सामना कर रहा है सुवासरा में बच्चों की शिक्षा की कमी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टरों की कमी यह हर विभाग में कहीं न कहीं हर प्रकार की कमियां जो आम नागरिकों के उपर प्रभाव पड़ रहा है एवं कठिनाइयां आ रही है सुवासरा में डिलीवरी इमरजेंसी केस सुवासरा में हो सके ऐसे नगर के जनता के हित में बहुत सारी समस्या का निदान  हो पाएगा सभी पदाधिकारियों को अवगत भी करवाया  मंच से संबोधित करते हुए *पीरुलाल जी डपकरा अध्यक्ष पोरवाल समाज* ने कहा कि  नगर में सबसे अच्छा कार्य पत्रकारों के द्वारा किया जा रहा है कि सच को सच एवं गलत को गलत दिखाना मीडिया का काम होता है जो वास्तविकता से सुवासरा क्षेत्र में पत्रकार अच्छे सक्रिय होते नजर आ रहे हैं एवं और जन समस्याओं को अपने अपने अखबारों एवं न्यूज़ चैनल के माध्यम से सरकार तक पहुंचाई जा रही है सबसे सर्वप्रथम कार्य होता है सरकार को जागरुक करना मीडिया का सराहनीय कार्य आंचलिक श्रमजीवी पत्रकार जिला इकाई मंदसौर तहसील इकाई सुवासरा के सभी संगठन के सदस्यों को होली मिलन समारोह पत्रकार सम्मान समारोह पर ढेर सारी बधाई शुभकामनाएं मंच से संबोधित *नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि डॉ बालाराम परिहार* ने मंच से संबोधित किया की वास्तविकता से पत्रकार संगठन एक ऐसी मजबूत कड़ी है जो हर प्रकार की जन समस्याओं को सरकार तक पहुंचाने में तैयार रहते हैं  एवं शासकीय योजनाओं का भी प्रचार प्रसार अपने अखबारों के माध्यम से जिला  तहसील प्रदेश वासियों तक पहुंचाई जाती है जहां पर कोई नहीं पहुंच पा सकता वहां पर चौथा स्तंभ के पत्रकार पहुंच जाते हैं एवं सरकार को भी जागरूक करते हैं
*युवा नेता बालू सिंह सोलंकी तरनोद*  ने भी अपनी बात पत्रकारों के बीच में रखी चौथा स्तंभ को जिंदा रखने के लिए पत्रकारों और निष्पक्ष अपनी आवाज उठाना चाहिए अगर कोई कांग्रेस पार्टी का नेता या कोई उठाता है मुद्दे की बात तो या कोई धर्म और भेदभाव से देखा जाता है युवा नेता बालू सिंह सोलंकी तरनोद ने आंचलिक श्रमजीवी पत्रकार संगठन जिला इकाई मंदसौर तहसील इकाई सुवासरा के पत्रकारों को हार्दिक हार्दिक बधाई शुभकामनाएं दी मुख्य अतिथि *आंचलिक श्रमजीवी पत्रकार संगठन प्रदेश अध्यक्ष दिनेश (प्रीत) जबलपुर* वाले ने मंच से बताया कि हर जिले और गांव के अंदर पत्रकारों के नाम से मोहल्ले और कॉलोनी होनी चाहिए दिनेश (प्रीत) ने सुवासरा में पत्रकारों के भवन निर्माण के लिए जिला पंचायत अध्यक्ष दुर्गा डॉ विजय पाटीदार से आग्रह किया कि पत्रकारों के लिए सुवासरा में शासकीय जमीन आवंटित की जाए और पत्रकारों के लिए जल्द से जल्द जमीन का उचित करवाई जाए जिसमें दूरदराज से आने वाले पत्रकार हिसाब कर सकें एवं पत्रकारों के हित में राज्य सरकार सख्त कानून लागू करें जिसमें पत्रकार जनहित से लेकर हर मुद्दे की आवाज उठा सके संबोधित के पश्चात सभी अतिथियों के द्वारा आंचलिक श्रमजीवी पत्रकार संगठन तहसील इकाई सुवासरा के पत्रकारों को प्रदेश अध्यक्ष दिनेश प्रीत जबलपुर मंदसौर जिला अध्यक्ष एहसान अजमेरी के नेतृत्व में सभी संगठन के सदस्यों को शील्ड पेन आईडी कार्ड पुष्पमाला से सम्मान किया गया जिसमें उपस्थित आंचलिक श्रमजीवी पत्रकार संगठन प्रदेश अध्यक्ष दिनेश (प्रीत) प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश मिश्रा जबलपुर डॉक्टर शैलेंद्र कुमार जबलपुर आंचलिक श्रमजीवी पत्रकार संगठन जिला अध्यक्ष एसान अजमेरी जिला उपाध्यक्ष राजेश जोशी जिला कोषाध्यक्ष राकेश सेन सम्राट जिला सचिव मोहम्मद जावेद लक्ष्मीनारायण मांदलिया तहसील इकाई सीतामऊ ब्लॉक अफजल शेख मुंगीश अख्तर फिरोज खान नरेंद्र कुमार अंबालाल मकवाना जगदीश चौहान  कविता परिहार पूजा माहेश्वरी राहुल मेहर ईश्वर सूर्यवंशी नवीन कुमार मुकेश सूर्यवंशी  गोलू पठान राजू परिहार कमल प्रजापति *कार्यकारिणी तहसील इकाई सुवासरा* (भवानी शंकर गुप्ता) (प्रमोद सिंह सेंगर) (अम्मारअली बोहरा) (ताहा मोहम्मद बोहरा) (अशोक चौहान) (दशरथ सिंह गुर्जर) (श्याम अटेला) (किशोर मलैया) (सत्यनारायण सूर्यवंशी) (गोपाल टेलर) (अनिल वर्मा) (विजय कुमार) (अतुल भरतुनीया)  (श्रवण तिवारी) (संदीप कुमावत) (नरेंद्रसिंह  डुंगावत)  (शिवम मेहर) (अनिल जैन) अधिक पत्रकारों का अतिथियों द्वारा सम्मान किया गया एवं कार्यक्रम का संचालन चंद्रशेखर नागदा ने किया एवं कार्यक्रम का आभार आंचलिक श्रमजीवी पत्रकार संगठन जिला अध्यक्ष एसान अजमेरी ने माना ।