महावीर अग्रवाल
मन्दसौर ८ नवंबर ;अभी तक; श्री साधुमार्गी शांत क्रांति जैन श्रावक संघ मंदसौर के द्वारा दिनांक 19 नवम्बर को दो दिवसीय भगवती दीक्षा महोत्सव का आयोजन किया जायेगा। कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए सोशल डिस्टेसिंग के साथ नवकार भवन के समीप स्थित दशरथ नगर के विशाल भूखण्ड पर परम श्रद्धेय आचार्य श्री 1008 श्री विजयराजजी म.सा. की पावन निश्रा में दिनांक 18 व 19 नवम्बर को दो दिवसीय जैन भगवती दीक्षा महोत्सव का आयोजन किया जायेगा। जिसमें ऊंटी (तमिलनाडु) निवासी सुश्री मनीषा कोटड़िया जैन भगवती दीक्षा अंगीकार करेगी। कार्तिक सुदी पंचमी (ज्ञान पंचमी) पर्व के उपलक्ष्य में यह जैन भगवती दीक्षा महोत्सव आचार्य श्री के साथ मंदसौर में विराजित विद्वान संतगण श्री नवीनप्रज्ञजी म.सा., श्री जागृतमुनिजी म.सा., श्री अभिनवमुनिजी म.सा., श्री दिव्यममुनिजी म.सा. आदि ठाणा 5 व वयोवद्ध साध्वी शासन प्रभाविका महासती श्री अनोखाकुंवरजी म.सा., साध्वी श्री सूर्यकांतजी म.सा. व सेवाभावी 9 साध्वीगणों की पावन निश्रा में यह जैन भगवती दीक्षा महोत्सव आयोजित होगा। इस जैन भगवती दीक्षा में कुल 16 संत साध्वियों की पावन निश्रा प्राप्त होगी तथा साधु-साध्वी, श्रावक-श्राविकाओं की पावन गरिमामयी उपस्थिति में 24 वर्षीय सुश्री मनीषा कोटड़िया जैन भागवती दिक्षा लेगी।
इस दिक्षा महोत्सव के उपलक्ष्य में दिनांक 18 नवम्बर बुधवार को प्रातः 8 बजे दशरथ नगर जैन मांगलिक भवन में दीक्षार्थी बहन का भव्य वरघोड़ा निकलेगा। यह वरघोड़ा नईआबादी के मुख्य मार्गों का भ्रमण कर दीक्षा स्थल नवकार भवन के सामने पहुंचेगा। प्रातः 9 बजे आचार्य श्री का उद्बोधन होगा। रात्रि 7.15 बजे उपरांत दिक्षार्थी परिवार का बहुमान समारोह होगा। दिनांक 19 नवम्बर को प्रातः 8 बजे दीक्षा हेतु विभिन्न धार्मिक क्रियाये शुरू होगी। प्रातः 11 बजे भगवती दीक्षा प्रदान की जायेगी। इस जैन भगवती दीक्षा के मुख्य लाभार्थी स्व. श्री विनोद जैन कच्छारा, श्रीमती किरण जैन, सुशील जैन, श्रीमती सरोज जैन, अशोक चौरड़िया, श्रीमती मंजू चौरड़िया (इन्दौर) परिवार है। श्री साधुमार्गी शांतक्रांति जैन श्रावक संघ मंदसौर, श्री साधुमार्गी शांतक्रांति जैन युवा संघ, श्री साधुमार्गी शांतक्रांति जैन महिला मण्डल एवं बहु मण्डल के सभी पदाधिकारियों ने आमंत्रित अतिथियों से इस कार्यक्रम में पधारने की विनती की है।
सुश्री मनीषा कोटडिया का परिचय-तमिलनाडू के ऊंटी निवासी सुश्री मीनषा कोटडिया ने बी.काम. तक की शिक्षा प्राप्त की है। 24 वर्षीय मनीषा 4 वर्षों से वैराग्य जीवन में है तथा उन्होंने जैन शास्त्रों का ज्ञान अर्जित किया है। मनीषा कोटडिया के परिवार में महासती चित्रा श्रीजी म.सा. ने दीक्षा ली है। तमिलनाडू के प्रतिष्ठित जैन परिवार की बिटिया मंदसौर में दीक्षा ले रही है। उक्त आशय की जानकारी श्री संघ उपाध्यक्ष कांतिलाल रातड़िया ने दी।
Post your comments