“सेंट थामस विधालय में कक्षा 12वी के विधाथींयो का प्रार्थनामय विदाई समारोह सम्पन्न ”   

5:30 pm or February 6, 2023

महावीर अग्रवाल

 मन्दसौर  ६ फरवरी ;अभी तक;  सर्वप्रथम  शिक्षकगणो ने विधार्थीयो का स्वागत परम्परागत रुप से तिलक लगाने के साथ ही पुष्प देकर किया  ।  कार्यक्रम की शुरुआत प्राचार्या सिस्टर ज्योतिस ,उप प्राचार्या सिस्टर मोनिग्रेस व सिस्टर क्रिसिटीना  के द्वारा प्रार्थना करने के साथ हुई।  प्राचार्या सिस्टर ज्योतिस ने सभी विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य के लिए विशेष प्रार्थना करते हुए उनको अपना आशीष दिया  ।
                                   मैनेजर फादर लॉरेंस ने विद्यार्थियों को अपने संबोधन में आने वाले समय के लिए बधाई व शुभकामनाएं देते हुए सर्व धर्म की भावना से ओतप्रोत भगवान ,गुरु से प्रेरणा लेकर जीवन यापन करने के लिए प्रेरित किया। साथ ही अच्छे भविष्य हेतु प्रार्थना व अनुशासन का महत्व समझाया । शिक्षक वेणुगोपाल सर ने विद्यार्थियों को  उनके जीवन में विद्यालय का महत्व समझाते हुए विद्यालय समय पर सिखाए गए वैल्यू को जीवन में अपनाने की सलाह देकर ,उनको शुभकामनाएं दी ।
                               इस अवसर पर प्रावीण्यता प्राप्त विधार्थीयो , 100% उपस्थिती, अनुशासन व सहयोग देने हेतु विधालय प्रबंधक मैनेजर फादर लारेन्स, प्राचार्या सिस्टर ज्योतिस ने प्रमाणप्रत्र देकर सम्मानित किया । साथ ही प्रत्येक विद्यार्थी को विद्यालय परिवार की ओर से स्मृति चिन्ह व कक्षाफोटो  प्रदान किए गए ।  इस अवसर पर विद्यार्थी ने भी अपने विद्यालयीन अनुभव को साझा  किया । शिक्षक गणों के  द्वारा विद्यार्थियों हेतु मनोरंजनात्मक खेल का आयोजन भी रखा गया ।कार्यक्रम का संचालन शिक्षक श्री विश्वनाथन् व  जोसफ जोन ने किया व आभार प्रदर्शन छात्रा नेहल  जैन ने किया । उपप्राचार्या सिस्टर मोनीग्रेस, फादर राकेश ,सिस्टर निर्मला , शिक्षक गणो व विद्यालय परिवार के सभी सदस्यों ने कक्षा बारहवीं के विद्यार्थियों के इस विदाई समारोह पर आने वाले समय के लिए  मेहनत  व लगन की सलाह देते हुए  शुभकामनाएं प्रदान करी । उक्त जानकारी संस्था की जनसंपर्क अधिकारी डॉ संगीता सिंह रावत ने दी ।