महावीर अग्रवाल
मन्दसौर २६ जनवरी ;अभी तक; भारत का संविधान दुनिया का सबसे बड़ा लिखित संविधान है . It toयह दिन सभी देशवासियों को गर्व महसूस कराता है 2 साल 11 महीने 8 दिन में यह संविधान तैयार हुआ था संविधान को लागू करने के लिए 26 जनवरी का दिन इसलिए चुना गया क्योंकि 1930 में इस दिन कांग्रेस के अधिवेशन में भारत को पूर्ण स्वराज की घोषणा की गई थी देश अपना 74 वा गणतंत्र दिवस मना रहा है इस राष्ट्रीय पर्व को सेंट थॉमस विद्यालय परिवार विद्यालय में हर्ष उल्लास व रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमंओ के साथ मनाया गया।
74 व राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस सर्वप्रथम मुख्य अतिथि पूर्व अपर कलेक्टर श्रीमान नरेंद्र नरेंद्र राजावत का आगमन परंपरागत विद्यालय के साथ हुआ. होने के पश्चात मुख्य अतिथि ने झंडा वंदन किया । विद्यालय की हेड गर्ल महिमा मोटवानी के स्वागत एवं परिचय भाषण देने के पश्चात संस्था मैनेजर फादर लॉरेंस ने मुख्य अतिथि श्री माननीय राजावत जी को शॉल व श्रीफल देकर सम्मानित किया । साथ ही प्राचार्या सिस्टर ज्योतिस ने पर्यावरण सहयोगी पौधा देकर सम्मानित किया । तत्पश्चात विद्यार्थियों द्वारा ड्रिल की प्रस्तुति के बाद देशभक्ति के गीतो पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रंगारंग सुंदर प्रस्तुतियां भी दी गई । नन्हे-मुन्ने विद्यार्थियों के द्वारा अपनी प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया ।
विद्यार्थियों के द्वारा कई तरह के सांस्कृतिक व रंगारंग कार्यक्रम करना विद्यार्थियों देशभक्ति का संदेश इस अवसर पर मुख्य अतिथि पूर्व ए.डी.एम राजावत जी ने विद्यालय को संबोधित करते हुए कहा कि भारत का संविधान दुनिया का सबसे बड़ा लिखित संविधान है, यह 2 साल 11 महीने 18 दिन में तैयार हुआ था । संविधान को लागू करने के लिए 26 जनवरी का दिन इसलिए चुना गया क्योंकि 1930 में इस दिन कांग्रेस के अधिवेशन में भारत को पूर्ण स्वराज की घोषणा की गई थी । आज हम अपना 74 वा गणतंत्र दिवस मना रहे हैं और इसी दिन साल 1950 को भारतीय संविधान लागू किया था । यह दिन सभी देशवासियों को गर्व महसूस कराता है । सभी धर्म जाति और समुदाय के लोग एक साथ गणतंत्र दिवस मनाते हैं । गणतंत्र दिवस भारत का राष्ट्रीय पर्व है जिसे सभी लोग बड़े धूमधाम से मनाते हैं । गणतंत्र दिवस हमें देशभक्ति की भावना व राष्ट्र प्रेम का संदेश देता है हम देश के देश के प्रति हम सभी को अपने कर्तव्य को हर हाल में पूरा करना चाहिए । उन्होंने विद्यार्थियों को पूरी लगन वह ईमानदारी के साथ शिक्षा को मेहनत के साथ करके अच्छे व्यक्तित्व के साथ देश की सेवा करने के लिए भी प्रोत्साहित किया । कार्यक्रम का संचालन शगुफ्ता, सृष्टि, कृतिका रेन्सी, आरजू एवं शुभ समय चराने किया विद्यार्थियों द्वारा किया गया और देशभक्ति से ओतप्रोत भाषण ओदिती दुबे, नैतिक दवे, लेनी गुप्ता ने दिया और आरव जैन ने देशभक्ति की कविता की प्रस्तुति का ओजस्वी गान किया । इस अवसर पर प्रत्येक कक्षा में सर्वोच्च अंक लाकर प्रावीण्यता की सूची में आने वाले विद्यार्थियों का मुख्य अतिथि व प्रबंधक समिति द्वारा शील्ड एवं सर्टिफिकेट देकर सम्मानित भी किया गया । कार्यक्रम का संचालन छात्रा का शगुप्ता, सृष्टि, कृतिका, रेन्सी एवं छात्र आरजव व शुभ खिमेसरा ने किया ने किया व शुभ आ जाओ भाषण हेड ब्वॉय पवन दास ने दिया । संस्था की जनसंपर्क अधिकारी डॉ संगीता सिंह रावत ने जानकारी देते हुए कहा कि 26 जनवरी के उपलक्ष में परेड ग्राउंड में मंदसौर जिला प्रशासन के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सेंट थॉमस विद्यालय के एनसीसी छात्रों को प्रथम पुरस्कार स्काउट विद्यार्थियों को सांत्वना पुरस्कार दिया गया इसके साथी विद्यालय कि विद्यार्थियों सेंट थॉमस विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा पी.टी. प्रदर्शन एवं विद्यालय बैंड प्रदर्शन पर जिला प्रशासन की ओर से 21 21 हजार नगद पुरस्कार के साथ सम्मानित कर विधालय की सराहना की । संस्था मैनेजर फादर, प्राचार्या सिस्टर ज्योतिस, उपप्राचार्या सिस्टर मोनिग्रेस, इन्चार्ज सिस्टर निर्मला एवं समस्त विद्यालय परिवार ने कार्यक्रम के प्रभारी शिक्षक गणों एवं विद्यालय बैंड संचालक श्री जोसेफ जोन , श्री कालू लाल एनसीसी इंचार्ज श्री जितेंद्र कनौजिया ,स्काउट इंचार्ज श्री ललित परमार एवं पीटी इंचार्ज खेल प्रशिक्षक श्री त्रिभुवन कवीश्वर ,कुलदीप सिंह चौहान ,श्री राकेश श्रीवास्तव श्री रवि को गांवकर ,श्री प्रकाश सर एवं शिक्षिका श्रीमती रूपमती, श्रीमती भारती अवस्थी, श्रीमती मोनिका कोठारी एवं सुनीता तूगनावत को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रदान करी।