महावीर अग्रवाल
मन्दसौर १६ मार्च ;अभी तक; सेन समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं जिला प्रभारी शंभुसेन राठौड़ ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि मंदसौर जिला सेन समाज के चुनाव हुए लगभग 1 माह होने आया है, इस चुनाव में श्री जितेन्द्र गेहलोद को जिलाध्यक्ष समाज के द्वारा बनाया गया है। जिलाध्यक्ष बनने के बाद जिले के एवं नगर के सभी समाजबंधुओं के पद समाप्त हो चुके है लेकिन कुछ पदाधिकारी अभी भी पदों का उपयोग कर रहे है जो नहीं होना चाहिये।
श्री राठौड़ ने सभी पूर्व पदाधिकारियों से निवेदन किया है कि जब तक नये पद की घोषणा नहीं हो जाती तब तक अपने पूर्व पदों को उपयोग नहीं करे। जरूरत पड़ने पर पद के पूर्व लिखकर का उपयोग करे तथा समाज में शिष्टाचार, सामंजस्य एवं एकता का वातावरण निर्माण करने में अपना योगदान दे।
पूर्व पदाधिकारियों से इसकी अपील सेन समाज जिलाध्यक्ष जितेन्द्र गेहलोद, पूर्व युवा अध्यक्ष अंतिम देवड़ा, पूर्व वरिष्ठ नगर अध्यक्ष शांतिलाल गेहलोद, पूर्व वरिष्ठ नगर अध्यक्ष प्रहलाद परिहार (बंटू भाई) पूर्व नगर युवा अध्यक्ष अर्जुनसेन राठौड़ (छोटू भाई), ओमप्रकाश खिची, श्याम कुमार गेहलोद, डॉ. राजेश बोराना, मनीष सेन राठौर, अनिल परिहार, बद्रीलाल गेहलोद, हरिश परमार आदि ने की है।