दीपक शर्मा
पन्ना २५ जनवरी ;अभी तक; देश के सर्वमान्य नेता गरीबो के मसीहा सेन समाज के प्रमुख कर्पुरी ठाकुर जो बिहार राज्य के दो बार मुख्यमंत्री रहें तथा उन्होने गरीबो, दलितो, आदिवासीयो, बंचित वर्ग के लोगो की सेवा की तथा अपने खुद के रहने के लिए एक मकान भी नही बनाया। उक्त नेता की जयंती पन्ना सेन समाज संगठन द्वारा धूमधाम से मनाई गई।
इस दौरान उपस्थित लोगो द्वारा उनके छाया चित्र पर माल्यपर्ण करते हुए उनके पद चिन्हो पर चलने की शपथ ली गई। उक्त जयंती कार्यक्रम मे अनेक लोग उपस्थित रहें। जिसमे मुख्य रूप से मंगल सेन, जीवालाल सेन, हीरालाल, रजनी सेन, दिनेश सेन, शनद सेन, बेटूलाल सेन, राम प्रसाद सेन, मनोज सेन, राम विवेक सेन, गुड्डा समारी, ओपी सेन, अमित सेन, रतन सेन, अजय सेन, नत्थु सेन, पार्षद मनोज सेन पूर्व पार्षद, राकेश सेन, हरी सेन, बाबूलाल, रामदीन, मुन्ना लाल तथा त्रिलोक यादव, अल्ताफ खान, सद्दार खान आदि उपस्थित रहें।
Post your comments