सेवानिवृत्त चाकर्मरी समाज हित में कार्य करे, घर परिवार को समय दे- श्रीमती गुर्जर

10:25 pm or July 1, 2023

महावीर अग्रवाल

मन्दसौर एक जुलाई ;अभी तक;  नपा परिषद मंदसौर में कार्यरत 6 नपा कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति पर नपा सभागृह में स्वागत सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया। नपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर  के मुख्य आतिथ्य में आयोजित इस कार्यक्रम में  नपा स्वास्थ्य समिति सभापति श्रीमती दीपमाला रामेश्वर मकवाना, पार्षदगण श्रीमती दिव्या अनूप माहेश्वरी, श्रीमती सुनीता भावसार, श्रीमती सुनिता गुजरिया, श्रीमती रेखा राजेश सोनी ऐरावाला, समाजसेवी राजाराम तंवर, नपा स्वास्थ्य अधिकारी हेमचंद शर्मा, नपा कर्मचारी मनोहर तंवर, सन्नी तंवर, चन्द्रशेखर नागदा, ने भी सहभागिता की। नपा परिषद ने सफाई मित्र के पद पर कार्यरत राजूबाई पति ईश्वर मायाबाई पति रमेश, श्यामाबाई पति मंगल, लीलाबाई टांक, गैंगमैन शांतिलाल पिता ऊँकारलाल, विनिमित कर्मचारी किशोर पिता राजमल का एक साथ एक ही कार्यक्रम में स्वागत सम्मान किया गया। नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर व स्वास्थ्य समिति सभापति श्रीमती मकवाना व अन्य पार्षदगणों ने सेवानिवृत्त हो रहे कर्मचारियों का शाल श्रीफल भेंटकर एवं माला पहनाकर स्वागत किया। नपा परिषद की ओर से सभी सेवानिवृत्त कर्मचारियों को अवकाश नगदीकरण भविष्य निधि की राशि का भुगतान उनके खाते में किया गया।
                                      नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर ने कहा कि सेवानिवृत्त हो रहे सभी कर्मचारी आगामी समय को अपने परिवार के साथ बिताये और देश समाज के हित में भी काम करे। शासकीय सेवा में आना और सेवानिवृत्त होना लगातार चलने वाली प्रक्रियाये है जो कर्मचारी सेवा में आये है वे सेवानिवृत्त होंगे ही इसलिये जीवन में उमंग व उत्साह बनाये रखे। कार्यक्रम का संचालन चन्द्रशेखर नागदा ने किया व आभार मनोहर तंवर ने माना।

Post your comments

Your email address will not be published. Required fields are marked *