महावीर अग्रवाल
मन्दसौर एक जुलाई ;अभी तक; नपा परिषद मंदसौर में कार्यरत 6 नपा कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति पर नपा सभागृह में स्वागत सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया। नपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर के मुख्य आतिथ्य में आयोजित इस कार्यक्रम में नपा स्वास्थ्य समिति सभापति श्रीमती दीपमाला रामेश्वर मकवाना, पार्षदगण श्रीमती दिव्या अनूप माहेश्वरी, श्रीमती सुनीता भावसार, श्रीमती सुनिता गुजरिया, श्रीमती रेखा राजेश सोनी ऐरावाला, समाजसेवी राजाराम तंवर, नपा स्वास्थ्य अधिकारी हेमचंद शर्मा, नपा कर्मचारी मनोहर तंवर, सन्नी तंवर, चन्द्रशेखर नागदा, ने भी सहभागिता की। नपा परिषद ने सफाई मित्र के पद पर कार्यरत राजूबाई पति ईश्वर मायाबाई पति रमेश, श्यामाबाई पति मंगल, लीलाबाई टांक, गैंगमैन शांतिलाल पिता ऊँकारलाल, विनिमित कर्मचारी किशोर पिता राजमल का एक साथ एक ही कार्यक्रम में स्वागत सम्मान किया गया। नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर व स्वास्थ्य समिति सभापति श्रीमती मकवाना व अन्य पार्षदगणों ने सेवानिवृत्त हो रहे कर्मचारियों का शाल श्रीफल भेंटकर एवं माला पहनाकर स्वागत किया। नपा परिषद की ओर से सभी सेवानिवृत्त कर्मचारियों को अवकाश नगदीकरण भविष्य निधि की राशि का भुगतान उनके खाते में किया गया।

Post your comments