अरुण त्रिपाठी
रतलाम,12 मई ;अभी तक; किशोरियों मे जागरुकता बढ़ाने हेतु सेवा भारती समिति ने “द केरला स्टोरी” का शो आयोजित किया | धर्मांतरण एवं आतंकी गतिविधियों पर बनी यह फिल्म सामाजिक आयाम के अंतर्गत सेवा बस्तियों में निवासरत किशोरियों एवं मातृ शक्ति को फिल्म दिखाई गई |
