भिण्ड से डॉ. रवि शर्मा
25 सितम्बर,अभीतक
सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत के बाद हरकत में आई खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम द्वारा शहर में राजश्री गुटखा का सैंपल लिए जाने के साथ ही करीब 13 लाख रूपए कीमत का माल भी जब्त किया गया। इसके अलावा मिलावट की आशंका के मद्येनजर शहर में ही दो चिलकर सेंटरों से दूध के सैंपल लिए गए। यहां बता दें खाद्य सुरक्षा अधिकारी की टीम ने हाउसिंग कॉलोनी स्थित हनी ट्रेडर्स पर इसके संचालक दिवाकर जैन से राजश्री गुटखा का सैंपल लिया गया। खाद्य सुरक्षा अधिकारी रीना बंसल व गिरीश राजौरिया द्वारा सैंपल लिए जाने के बाद ही 76 बोरी गुटखा जब्त किया गया है। इसकी कीमत 13 लाख रूपए से अधिक बताई गई है। इसी प्रकार मिलावट की आशंका के मद्येनजर आईटीआई क्षेत्र में मां कैलादेवी चिलर सेंटर पर विनोद उर्फ टिल्लू शर्मा से दूध का सैंपल लिया गया। यहां खाद्य सुरक्षा अधिकारी रीना बंसल व राजेश गुप्ता द्वारा साफ- सफाई रखे जाने के भी निर्देश दिए गए। इसी प्रकार जगराम नगर स्थित चिलर प्लांट पर आशीष शर्मा से दूध का सैपल लिया गया। खाद्य सुरक्षा अधिकारी रीना बंसल ने साफ-सफाई रखे जाने के साथ ही समूचा कारोबार सोशल डिस्टेंसिंग में करने के लिए निर्देशित किया।
Post your comments