भिण्ड से रवि शर्मा
24 सितम्बर,अभीतक –औधोगिक क्षेत्र मालनपुर में सैनिक स्कूल के ई-शिलान्यास का कार्यक्रम 24 सितंबर को होने वाला था। लेकिन किन्हीं कारणों के चलते बुधवार की शाम वह निरस्त हो गया। इससे पहले प्रशासन ने इस कार्यक्रम को लेकर पूरी तैयारी कर ली थी। उपचुनाव से पहले मालनपुर में सैनिक स्कूल की आधार शिला रखे जाने को लेकर गोहद विधानसभा सहित आसपास क्षेत्र के लोगों में काफी उत्साह था। वहीं कलेक्टर वीरेंद्र सिंह रावत ने भी इस संबंध में पूरी तैयारी कर ली थी। बुधवार को कलेक्टर ने उक्त कार्यक्रम में कानून व्यवस्था बनाए रखने और अन्य आवश्यक व्यवस्थों को देखते हुए अफसरो की ड्यूटी भी लगा दी थी। अफसरों ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण भी कर लिया था, लेकिन बुधवार की शाम यह कार्यक्रम कुछ समय के लिए स्थगित किए जाने की सूचना प्रयास को प्राप्त हुई। हालांकि बताया जा रहा है कि अब यह कार्यक्रम 27 अगस्त को होगा।
जिला मुखालय में खोले जाने की चल रही थी मांग
यहां बता दें कि सैनिक स्कूल भिंड जिले में खोले जाने की घोषणा फरवरी 2016 में भिण्ड इटावा रेलवे ट्रैक के शुभारंभ के अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने की थी। वही बाद में जब तत्कालीन रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमन ने मुरैना में अयोजित एक सभा में सैनिक स्कूल मुरैना में खोले जाने की घोषणा कर दी। यही से सैनिक स्कूल को लेकर विवाद शुरू हुआ। पहले भिण्ड जिले के लोगो ने मांग की कि सैनिक स्कूल भिण्ड जिले में खोला जाना चाहिए। क्योकि घोषणा भिण्ड में पहले हुई थी। इसके बाद भिण्ड जिला प्रशासन ने स्कूल खोलने के लिए जमीनो के प्रस्ताव सरकार को भेजे, जिसके सैनिक स्कूल सोसायटी ने भिण्ड जिले के मालनपुर की जमीन को पसंद किया। लेकिन इसके बाद फिर से मांग उठी कि स्कूल जिला मुख्यालय के आस-पास खुलना चाहिए। इस बात को लेकर तमाम सामाजिक संगठनो ने भी ज्ञापन भी दिए थे। भिण्ड विधायक संजीव सिंह कुशवाह ने कहा था कि वे सैनिक स्कूल को जिला मुख्यालय के आस-पास लाने का प्रयास करेंगे।
Post your comments