
उम्मीदवारों को प्राप्त मतों की संख्या (डाक मतपत्र सहित)
सॉची विधानसभा उपचुनाव के अभ्यर्थी इंजीनियर श्री पूरनसिंह अहिरवार बहुजन समाज पार्टी को 1587 मत, डॉ. प्रभुराम चौधरी भारतीय जनता पार्टी को 116577 मत, श्री मदनलाल चौधरी इंडियन नेशनल कॉग्रेस को 52768 मत, श्री कन्छेदी लाल अहिरवार समता विकास पार्टी को 775 मत, श्री दिनेश भैया अखिल भारतीय आरक्षित समाज पार्टी को 147 मत, डॉ0 धर्मेन्द्र अहिरवार समाजवादी पार्टी को 200 मत, श्री पूरन लाल राष्ट्रीय जन आवाज पार्टी को 260 मत, श्री मलखान गोंडवाना गणंतत्र पार्टी को 134 मत, श्री मुंशीलाल सिलावट वंचित बहुजन अघाड़ी को 126 मत, श्री रमेश कुमार पासी शिवसेना को 259 मत, श्री हरिनारायण बेदी (बेड़िया) सपाक्स पार्टी को 164 मत, श्री कमल भइया निर्दलीय को 232 मत, श्री प्रभु राम चौधरी निर्दलीय को 384 मत, भूरी बाई (विध्या) निर्दलीय को 1271 मत तथा श्री मदनलाल चौधरी निर्दलीय अभ्यार्थी को 827 मत प्राप्त हुए। इनके अतिरिक्त नोटा को 966 मत प्राप्त हुए।
Post your comments