एस पी वर्मा
सिंगरौली १२ सितम्बर ;अभी तक; जिला मुख्यालय से लगभग 90 किलोमीटर दूर गढ़वा थाना क्षेत्र के ग्राम कुड़ारी लमसरई स्थित सोन नदी में आज पूर्वान्ह 11 बजे नहाने गए चार किशोर की जल समाधि हो जाने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। मध्यप्रदेश – यू पी बॉर्डर पर स्थित सोन नदी में चार किशोर की एक साथ नदी में डूबने की सूचना पश्चात चितरंगी एसडीएम नीलेश कुमार शर्मा , तहसीलदार कुणाल राउत , गढ़वा टी आई संतोष तिवारी सहित पड़ोसी राज्य यू पी की पुलिस व भारी संख्या में बचाव दल घटना स्थल पर पहुंच गए।

*एक का शव बरामद, तीन की तलाश जारी*
टी आई श्री तिवारी ने बताया कि सोन नदी में डूबे चार में से एक आनंद कुमार का शव बरामद हो गया है जबकि बाकी तीन की तलाश की जा रही है। बताया गया कि घटना स्थल पर फिलहाल स्थानीय गोताखोरों की मदद से बाकी किशोरों की तलाश की जा रही है और उक्ताशय की सूचना एनडीआरएफ टीम को दे दी गयी है।
*यू पी से भी पहुंचा है बचाव दल*
गौरतलब हो कि घटना स्थल यू पी के सोनभद्र जिले से सटा है जहाँ घटना की जानकारी मिलने पर यू पी बार्डर की पुलिस व बचाव दल भी घटना स्थल पर पहुंच रेस्क्यू में जुट गया।
Post your comments