निज संवाददाता
सिवनी १२ मार्च ;अभी तक; जिले की कुरई थाना क्षेत्र में स्कूटी से अकेले आ रही स्टाफ नर्स का पीछा करते हुए रास्ता रोककर चाकू दिखाकर एक आरोपित द्वारा सड़क किनारे जंगल ले जाकर दुष्कर्म करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है।घटना शुक्रवार दोपहर की बताई गई है।
कुरई थाना प्रभारी मदनलाल मरावी ने आज बताया कि वारदात के बाद युवती को छोड़कर आरोपित मौके से फरार हो गया। 26 वर्षीय पीड़िता ने कुरई पहुंचकर पुलिस थाने एफआइआर दर्ज कराई।कुरई पुलिस ने शनिवार को बालाघाट के कटंगी थाना क्षेत्र गांव निवासी आरोपित रोहित गायधने (28) को घर से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है।
थाना प्रभारी मरावी ने बताया कि बालाघाट के कटंगी थाना क्षेत्र निवासी पीड़िता कुरई थाना अंतर्गत स्टाफ नर्स के पद पर कार्यरत है।10 मार्च को स्टाफ नर्स युवती घर से स्कूटी से अकेले कुरई आ रही थी।आरोपित युवक रोहित गायधने ने पीछा करते हुए स्टाफ नर्स काे कुरई व पीपरवानी के बीच सुनसान सड़क पर बाइक अड़ाकर रोक लिया।इसके बाद चाकू दिखाकर स्टाफ नर्स को जान से मारने की धमकी देते हुए आरोपित सड़क किनारे जंगल में ले गया।यहां पर आरोपित ने युवती के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया और मौके से फरार हो गया।पुलिस ने दुष्कर्म की विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है, वारदात में उपयोग किए गए बाइक वाहन को पुलिस ने जब्त कर लिया है।प्रकरण में आगे की जांच की जा रही है।