आनंद ताम्रकार
बालाघाट ३१ अगस्त ;अभी तक; जिला मुख्यालय बालाघाट के समीप गोंगलई गांव में स्थित स्टेट वेयर हाउस के गोदाम में वैनगंगा नदी में आई बाढ़ का पानी प्रवेष कर गया था गोदाम में 5 फुट पानी भरने के कारण भण्डारित चना तथा गेहुं के बोरे गीले हो गये और उनमें अंकूरण निकल आये है।
जिला प्रबंधक मनोहर पाटील के अनुसार समर्थन मूल्य पर खरीदे गये चने के स्टाक में से 4 करोड रूपये तथा 1 करोड रूपये का गेहुं गीला हो गया। पानी प्रवेष करने से विभागीय दस्तावेज भी गीले हो गये।
पाटील के अनुसार 9 हजार बोरा गेहुं गीला होने से लगभग 1 करोड रूपये तथा 15 हजार 555 बोरी चना के गीले होने से 4 करोड रूपये की क्षति होने का अनुमान है।
Post your comments