सौरभ तिवारी
होशंगाबाद १९ नवंबर ;अभी तक; अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई सेमरीहरचंद के तत्वधान में वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई जयंती महोत्सव स्त्री शक्ति दिवस के रूप में नारी शक्ति का सम्मान, संगोष्ठी सभा छात्राओं को शौर्य प्रशिक्षण कर मनाया गया।
इस दौरान पर विद्यालय प्राचार्य स्वरुप छाया मालवीय, प्रतिभा साहू, आरती पठारीया, महेश पाली ने चित्र पूजन कर माल्यार्पण किया तत्पश्चात अपने उद्बोधन के माध्यम से जिला प्रमुख मृदुल नाथ चौहान ने वीरांगना लक्ष्मीबाई की शौर्य गाथा बताते हुए छात्राओं और नारी शक्ति को सशक्त बने और विद्यार्थी परिषद के दिए हुए नारे फूल भी है चिंगारी भी हैं हम भारत की नारी हैं को अमल करते हुए छात्राओं को और नारी को जीवन जीना चाहिए । उन्होंने इस दौरान विगत दिनों मध्य प्रदेश सरकार द्वारा लव जिहाद को लेकर लिए गए निर्णय का समर्थन करते हुए मणिकर्णिका की शौर्य गाथा का वर्णन किया और नारी जाति को वीर लक्ष्मीबाई की भांति जीवन जीने उपदेश दिया। कार्यक्रम में छात्र-छात्राएं एवं नगर मंत्री यशवंत, अभिषेक तिवारी, रितिक नाथ चौहान, संदीप सैन, अंश दुबे ,गौरव मालवीय मुकेश नाथ, दक्ष आर्यन साहू ,हर्ष अहिरवार ,जय अहिरवार सैकड़ों कार्यकर्ता सम्मिलित हुए।
Post your comments