अरुण त्रिपाठी
रतलाम २२ अक्टूबर ;अभी तक; स्नेह नगर में पाटीदार समाज महिला संगठन की जिलाध्यक्षा व संयोजिका चेतना पाटीदार द्वारा 21.10. 2020 बुधवार को सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पखवाड़े के अवसर पर शानदार कार्यक्रम रखा गया। यह 10 दिवसीय कार्यक्रम पूरे भारत में मनाया जा रहा है।जिसमें आए हुए सभी लोगों को सनेटराईस्ड किया तथा सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए कार्यक्रम संपन्न किया गया।

????????????????????????????????????
सर्वप्रथम श्री वल्लभ भाई पटेल के चित्र पर माल्यार्पण किया तत्पश्चात सभी मुख्य अतिथियों का स्वागत स्नेह नगर के अध्यक्ष चेतना पाटीदार स्नेह नगर समिति के सचिव रजत सिंह पवार द्वारा किया गया तथा सभी मुख्य अतिथियों ने अपने अपने विचार व्यक्त किए तथा उद्बोधन में कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल ने पूरे भारत को एक सूत्र में बांधा है यह उनका अपने देश के प्रति अपने देश के प्रति सर्वश्रेष्ठ योगदान रहा है।जिसमें पाटीदार समाज व रतलाम के वरिष्ठ जन उपस्थित रहे। जिसमें मुख्य अतिथि श्री ईश्वर लाल पाटीदार धराड़ , जिलाध्यक्ष जगदीश पाटीदार, भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष बजरंग पुरोहित ,गोविंद पाटीदार शांतिलाल पाटीदार, अमृत पटेल ,दिनेश पटेल ,कैलाश पटेल श्रवण बिलपांक, किशोर बद्रीलाल सैलाना, भाजपा के प्रदीप उपाध्याय पूर्व पार्षद सीमा टांक, मंगल पाटीदार, पूर्व पार्षद पवन सोमानी ,पूर्व पार्षद प्रहलाद पटेल ,मंडलध्यक्ष मयूर पुरोहित, रजनी पाटीदार भारती पाटीदार व स्नेह नगर के वरिष्ठ उपस्थित रहे । इस कार्यक्रम के पूर्व नवरात्रि पर्व पर सभी अतिथियों रहवासियों द्वारा भगवती जगदंबा की आरती संपन्न की।इस कार्यक्रम की संयोजिका चेतना पाटीदार जिला अध्यक्ष पाटीदार समाज महिला मंडल संगठन द्वारा यह जानकारी दी गई।
Post your comments